ओवैसी ने वसीम रिज़वी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, गिरफ्तारी की मांग

ओवैसी ने वसीम रिज़वी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, गिरफ्तारी की मांग

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वसीम रिज़वी (असीम रावत) ने अपनी किताब ‘मोहम्मद’ में हज़रत मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। ओवैसी ने वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस संबंध में हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार को एक पत्र सौंपा है।

ओवैसी ने कल बुधवार को एक इंटरव्यू में इस बात को कहा कि “हमने हैदराबाद के पुलिस आयुक्त से मुलाकात की है।” यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक किताब लिखी है जिसमें पैगंबर मुहम्मद के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए गए हैं। हमने अनुरोध किया है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। आयुक्त ने आपराधिक मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है. हमें उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा के अनुसार रिज़वी पर अपनी किताब में आपत्तिजनक बातें लिखने का आरोप है. ओवैसी ने शिकायत में कहा, “हिंदी में लिखी गई किताब में इस्लाम और उसके अनुयायियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles