ओवैसी का सपा पर प्रहार, अब बताएं भाजपा की B टीम कौन ?

ओवैसी का सपा पर प्रहार, अब बताएं भाजपा की B टीम कौन ?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ के तहत उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है।

ओवैसी ने सपा पर निशाना साधने के लिए इस बार स्वामी प्रसाद मौर्या और भाजपा में मौजूद उनकी बेटी का सहारा लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादाव पर नित नए प्रहार कर रहे असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है कि स्वामी प्रसाद मौर्या सपा में हैं और उनकी बेटी भाजपा में अब बताएं कि वास्तव में भाजपा की B टीम कौन है ?

उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर एआईएमआईएम के परफॉर्मेंस को लेकर हालाँकि रहस्य बना हुआ है लेकिन ओवैसी आने बयानों को लेकर मीडिया में चर्चा में बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्या मुक़ाबला सत्तारूढ़ भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच बताई जा रही लेकिन आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के साथ साथ ओवैसी लगातार चर्चा में बने हुए हैं।

ओवैसी ने कहा कि हम लोग सिर्फ चुनाव के करीब आकर प्रचार या मेहनत नहीं कर रहे हैं. पिछले पांच साल के बीच हमारी पार्टी ने बड़ी मेहनत की है। भाजपा की B टीम कहे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि

हम किसी की B-टीम नहीं हैं। मोदी साहब तो इनके परिवार की शादियों में जाते हैं। हमने 2019 में चुनाव नहीं लड़ा तो अखिलेश यादव कैसे हार गए? सपा को सिर्फ मुसलमान का वोट चाहिए लकिन वह मुसलमानों के साथ दिखना भी नहीं चाहते। सपा ने तो आजम खान के साथ भी इंसाफ नहीं किया। हम मुसलमानों की भागीदारी की बात कर रहे हैं।

खुद को मुसलमानों के नेता के रूप में पेश करते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी जी पिछड़ों के नेता हैं,आदित्यनाथ ठाकुरों के, वहींअखिलेश यादव, यादवों के नेता हैं, तो कोई मुसलमानों का नेता क्यों नहीं हो सकता।

भाजपा को फायदा पहुँचाने और अखिलेश को हराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम किसी को हराने के लिए नहीं लड़ रहे हैं। अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर से एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया। अखिलेश यादव गंगा जमुनी तहजीब की बात करते है लेकिन मुसलमानों को भागीदारी देने को तैयार नहीं हैं।

भाजपा की B टीम के आरोपों पर ओवैसी ने कहा कि यह कैसे हो रहा है स्वामी मौर्य सपा में और उनकी बेटी बीजेपी में? ये सबके सामने है, कौन किसकी B-टीम है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles