ओवैसी और दिनाकरन ने मिलाया हाथ साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

बिहार चुनाव के बाद बंगाल में भी ताल ठोंकने के ऐलान कर चुके AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तमिलनाडु में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और दिनाकरन की पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री टीटीवी दिनाकरन की पार्टी एएमएमके के साथ गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत एआईएमआईएम 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। याद रहे कि दिनाकरन जयललिता की साथी रही शशिकला के बहतिजे हैं जिन्होंने पार्टी से निकाले जाने के बाद अपनी अलग पार्टी बनाई थी। ओवैसी के साथ दिनाकरन के गठबंधन के साथ ही तय हो गया है कि सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के साथ उसकी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा। एआईएडीएमके के नेता रहे और शशिकला के भतीजे दिनाकरन ने जयललिता की मौत के बाद अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम नाम की पार्टी बनाई थी। साथ ही जयललिता की सीट राधा कृष्णन नगर पर हुए उपचुनाव में दिनाकरन ने एआईएडीएमके (AIADMK) के उम्मीदवार को रिकॉर्ड मतों से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles