हमारे वादे महज़ वादे नहीं बल्कि एक गारंटी है: राहुल गाँधी
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने गोवा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव घोषणापत्र में जो वादे करती है, वे महज वादे नहीं हैं बल्कि एक गारंटी है.
बता दें कि आज आने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राहुल गाँधी गोवा पहुंचे थे जहाँ पर उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा: तेल की कीमतें बढ़ने से सिर्फ 4-5 कारोबारियों को फायदा हो रहा है.
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि भाजपा नफरत फैलाती है और लोगों को बांटती है. जबकि कांग्रेस प्यार और सद्भाव फैलाती है क्योंकि वह लोगों को जोड़ने और उन्हें आगे ले जाने में यकीन करती है.
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की नफरत का जवाब हमेशा कांग्रेस ने प्रेम दिया है. आप देख लें जब ही भाजपा ने देश में नफरत फैलाना चाही तो हमने प्रेम को बढ़ावा दिया इसलिए आज हम आपसे घोषणापत्र में जो वादा करेंगे वह महज कोई वादा नहीं होगा बल्कि गारंटी होगी.
गौरतलब है कि मछुआरे दक्षिण पश्चिम रेलवे की दोहरी पटरी वाली परियोजना का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका आरोप है कि यह राज्य को कोयला हब में बदलने की कोशिश है. राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी ने छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ कर उनसे किए वादे पूरे किए। आप पंजाब और कर्नाटक जा सकते हैं, हमने वहां भी यही वादा पूरा किया.