लोकसभा से ज़्यादा हमारा फ़ोकस, विधानसभा चुनाव पर: शरद पवार
एनसीपी शरदचंद्र पवार के मुखिया शरद पवार इन दिनों लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। शनिवार को उन्होंने बयान दिया है कि हमारा ध्यान लोकसभा से ज्यादा विधानसभा चुनाव पर है। उन्होंने कहा है कि हम विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर लड़ने की कोशिश करेंगे। मैं पिछले 10 साल से सत्ता में नही हूं। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अमित शाह और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है।
शरद पवार ने गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछते हुए कहा कि वे बताएं 10 साल तक आप सत्ता में थे क्या किया ? उन्होंने कहा कि, फडणवीस ने धनगर समाज को आरक्षण देने की बात कही थी लेकिन धनगर समाज को न तो राज्य में न्याय मिल रहा है न ही दिल्ली में मिल रह है। यह स्थिति तब है जबकि भाजपा की सरकार राज्य और केंद्र दोनों जगहों पर है।
शरद पवार ने पिछले 10 वर्षों में विकास कार्यों में उनके योगदान के बारे में पूछने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर शुक्रवार को पलटवार किया और कहा कि शाह सत्ता में हैं और इसलिए उन्हें इसका हिसाब देना चाहिए। उन्होंने वोटों के बदले विकास निधि का वादा करने के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का नाम लिए बिना उन पर भी कटाक्ष किया।
शरद पवार ने कहा, अमित शाह मुझसे पिछले 10 साल में मेरे योगदान का हिसाब मांगते हैं. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि 2014 से वह सत्ता में हैं, मैं नहीं, इसलिए, उन्हें यह बताना चाहिए कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने क्या हासिल किया है। शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
शरद पवार ने शनिवार को कहा है कि, भाजपा के साथ जाने की कभी भी सहमति नही थी और न रहेगी। शरद पवार के इस बयान के बाद कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। राजनैतिक विश्लेषकों का पहले से ही मानना है कि एनसीपी में बंटवारा होने और अपने भतीजे अजीत पवार की बगावत के बाद शरद पवार अब पहले से काफी कमजोर हुए हैं।