यूक्रेन में फंसे भारतीयों को हर हाल में आज ही कीव छोड़ने का आदेश जारी

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को हर हाल में आज ही कीव छोड़ने का आदेश जारी

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच भारत ने आज ही अपने सभी नागरिकों से यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ने का आग्रह किया है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है.

बता दें कि यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में ये भी कहा कि सभी भारतीय आज ही यूक्रेन की राजधानी कीव को हर हाल में छोड़ दें. वे कीव से निकलने के लिए ट्रेन, बस या किसी भी चीज का सहारा लें.

ग़ौर तलब है कि भारतीय दूतावास ने कल छात्रों को कीव में रेलवे स्टेशन जाने के लिए कहा था. जिसके बाद रेलवे स्टेशन सलाहकार ने ये बताया था कि लोगों को पश्चिमी क्षेत्र में ले जाने के लिए यूक्रेन द्वारा विशेष निकासी ट्रेनों की व्यवस्था की गई है.

यूक्रेन के रेलवे स्टेशन सलाहकार का कहना है कि “हम ईमानदारी से सभी भारतीय नागरिकों/छात्रों से शांत, शांतिपूर्ण और एकजुट रहने का अनुरोध करते हैं. रेलवे स्टेशनों पर एक बड़ी भीड़ की उम्मीद की जा सकती है, इसलिए, ये सलाह दी जाती है कि सभी भारतीय छात्र धैर्यवान रहें और विशेष रूप से आक्रामक व्यवहार का प्रदर्शन न करें. ”

भारतीय दूतावास ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि सभी छात्रों को अपना पासपोर्ट (Passport), पर्याप्त नकदी, अच्छे और उचित कपड़े अपने साथ ले जाएं. साथ ही ये भी कहा गया है कि ट्रेन के देरी या रद्द होने पर घबराएं नहीं और हम सभी को ऑपरेशन गंगा के तहत भारत वापस लाए जाने से पहले भारतीय छात्रों को हंगरी (Hungry), पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाक गणराज्य – यूक्रेन के साथ सीमा साझा करने वाले सभी देशों में ले जाया जा रहा है.

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बाद अब तक हज़ारों छात्रों को स्वदेश लाया चुका है जबकि अभी भी तकरीबन 15 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जिन्हें स्वदेश लाने के लिए ऑपेरशन गंगा जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles