कांग्रेस के बिना एकजुट होगा विपक्ष, शरद पवार करेंगे अध्यक्षता

कांग्रेस के बिना एकजुट होगा विपक्ष, शरद पवार करेंगे अध्यक्षता कांग्रेस के बिना विपक्षी दलों की बैठक मंगलवार को होगी जिस की अध्यक्षता शरद पवार करेंगे। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार मंगलवार को होने वाली गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों की बैठक की मेज़बानी करेंगे।

कांग्रेस के बिना विपक्षी दलों की इस बैठक को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी गठबंधन बनाने की कोशिशों का हिस्‍सा माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार मंगलवार को गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों की बैठक की मेज़बानी करेंगे।

पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ ‘एकजुट’ होने के संभावना तलाशने के लिए विपक्षी पाटियों की यह बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस को आमंत्रित नहीं किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा “राष्ट्र मंच” के प्रतिनिधियों के साथ- साथ कुछ गैर-कांग्रेस विपक्षी दलों के नेता कल शाम 4:00 बजे शरद पवार से मिलेंगे।

राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को भी न्योता दिया गया था, लेकिन पार्टी सांसद मनोज झा कल दिल्ली में नहीं हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी शरद पवार की घर होने वाली मीटिंग के लिए निमंत्रण दिया गया है।

टीएमसी नेता यशवंत सिन्‍हा के ‘राष्‍ट्र मंच’ की ओर से कांग्रेस सांसद विवेक तन्‍खा को भी बैठक के लिए न्‍यौता दिया गया है। हालांकि तन्‍खा ने बताया कि वे बैठक में हिस्‍सा नहीं लेंगे। 16 जून 2021 से विवेक तन्‍खा दिल्‍ली से बाहर हैं। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की रविवार को शरद पवार के साथ मुलाकात के बाद इस बैठक का ब्‍यौरा आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles