हेट स्पीच पर विपक्ष का वार, मोदी की चुप्पी पर हैरान

हेट स्पीच पर विपक्ष का वार, मोदी की चुप्पी पर हैरान

देश भर में बढ़ते हेट स्पीच के मामले एवं सांप्रदायिक घटनाओं पर विपक्षी दलों ने चिंता जताते हुए संयुक्त बयान जारी किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी नेताओं ने लोगों से शांति और आपसी सद्भावना रखने की अपील करते हुए सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के अपराधियों को कड़ी सजा देनी की अपील की है। सोनिया गांधी, ममता बनर्जी एवं पवार, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव सहित विपक्षी नेताओं ने इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी हैरानगी ज़ाहिर की है।

विपक्ष दलों के इस साझा बयान में कहा गया है कि कपड़ों, विश्वास, खानपान, त्योहार का इस्तेमाल समाज को बांटने के लिए किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं के इस संयुक्त बयान में हेट स्पीच के मुद्दों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर हैरानी ज़ाहिर करते हुए कहा गया है कि देश में बढ़ते हेट स्पीच के मामलों को लेकर हम चिंतित हैं। हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी नहीं की गई है।

 

विपक्ष के इस साझा बयान में कहा गया है कि हाल ही में देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं। हम इसको लेकर बेहद चिंतित हैं, क्योंकि इन सभी घटनाओं का पैटर्न एक ही तरह का है। धार्मिक जुलूस से पहले आग लगाने वाले नफरत भरे भाषण दिए जा रहे हैं। नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। हम इस तरह के मामलों पर पीएम मोदी की चुप्पी से हैरान हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles