यूपी में 6.5 करोड़ मुस्लिम आबादी के बाद भी कोई दंगा नहीं: सीएम योगी

यूपी में 6.5 करोड़ मुस्लिम आबादी के बाद भी कोई दंगा नहीं: सीएम योगी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के धुले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस चुनावी सभा में केंद्र सरकार के काम को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा, ”आयुष्मान भारत के तहत साठ करोड़ लोगों को 5 लाख बीमा की सुविधा दी गई। पीएम मोदी ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को आयुष्मान भारत की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

50 करोड़ लोगों का जनधन अकाउंट खोला. 12 करोड़ किसानों को कृषि सम्मान निधि योजना के तहत पैसा दिया। चार करोड़ लोगों को आवास दिया है बाकी लोगों को अगले पांच वर्ष में दिया जाएगा। एक तरफ गरीब कल्याण की योजना है तो दूसरी तरफ आधारभूरत संरचना है। महाराष्ट्र का सौभाग्य है कि गडकरी जी ने ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल बिछाया है कि दुनिया देखती रह जाती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ”मैं आपसे कहने के लिए आया हूं कि अगर हमने अयोध्या में रामलला को विराजमान किया है तो जितने दंगाई और माफिया जिनको सपा ने पाला था उनकी राम नाम सत्य है कि यात्रा भी निकाल दी। सब निकल गए, सब गायब हो गए। कुछ लोग कहते थे कि साहब हमें केवल जेल में डाल दीजिए, हमने कहा कि तुम्हारी जगह जहन्नुम में है।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को सुरक्षा केवल बीजेपी और उसकी सहयोगी दल दे सकती है। सीएम योगी ने कहा, ”मैं सात साल से यूपी में सीएम हूं। वहां 6.5 करोड़ मुस्लिम आाबादी है वहां आपने कोई दंगा सुना है क्या। वहां कोई दंगा नहीं हुआ और ना ही कर्फ्यू लगा। जो बड़े-बड़े माइक थे हटा दिए गए। अब सड़क पर नमाज नहीं होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles