लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराना चाहते हैं नीतीश कुमार: तेजस्वी

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराना चाहते हैं नीतीश कुमार: तेजस्वी

तेजस्वी यादव भी अब बिहार यात्रा पर निकल चुके हैं। राष्ट्रीय जनता दल ने तेजस्वी यादव के ताजा अभियान को जन विश्वास यात्रा नाम दिया है। हाल ही में तेजस्वी यादव भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार पहुंचने पर राहुल गांधी के साथ देखे गये थे। बिहार में प्रशांत किशोर पहले से ही जन सुराज यात्रा कर रहे हैं।

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि, नीतीश कुमार बेहद दबाव में हैं, बिहार में उनकी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बन चुकी है, इस पीड़ा को वे सहन नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए वे बिहार विधानसभा भंग कराकर लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराना चाहते हैं।”

यात्रा के दौरान ही न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किस परेशानी या दबाव में बीजेपी के साथ गए हैं, उन्हें या उनके परिवार को क्या कह गया है, यह सब उन्हें पता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे दावे के साथ कह सकते हैं कि चुनाव के बाद बीजेपी उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेगी।

तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं, ताकि पूरे बिहार में घूम घूम कर लोगों से अपनी बात कह सकें। और कोशिश है कि डिप्टी सीएम रहते आरजेडी के मंत्रियों के हिस्से के काम के क्रेडिट से नीतीश कुमार को बेदखल कर सकें।

राष्ट्रीय जनता दल ने तेजस्वी यादव के ताजा अभियान को जन विश्वास यात्रा नाम दिया है। हाल ही में तेजस्वी यादव भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार पहुंचने पर राहुल गांधी के साथ देखे गये थे। बिहार में प्रशांत किशोर पहले से ही जन सुराज यात्रा कर रहे हैं।

बता दें कि 2019 के आम चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी आरेडी को एक भी सीट नहीं मिली थी। बिहार की 40 लोक सभा सीटों में से 39 एनडीए और एक कांग्रेस के हिस्से में चली गई थी। तेजस्वी यादव पर 2020 के विधानसभा चुनावों जैसे प्रदर्शन का भी दबाव है, और लगे हाथ 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की भी तैयारी करनी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles