पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए 4 जून को नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला: तेजस्वी

पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए 4 जून को नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला: तेजस्वी

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार 4 जून के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए वह फैसला करेंगे। नीतीश चाचा कुछ भी कर सकते हैं। वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

तेजस्वी यादव इस बार के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी पर हमलावर रहे हैं। तेजस्वी ने हाल में एक रैली में कहा, सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई का है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री गरीबों का ग नहीं बोलते, बेरोजगारी का ब नहीं बोलते, महंगाई का म नहीं बोलते। यहां आकर क्या बोलते हैं- मटन, मछली, मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद और बोलते हैं कि लालटेन वाला मुजरा करता है। आरजेडी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरिमा को गिराने वाली बात की है।

इससे पहले प्रशांत किशोर ने भी दावा किया था कि नीतीश कुमार फिर पलटी मार सकते हैं। नीतीश के भाजपा के साथ जाने के बाद प्रशांत ने कहा था, ‘ नीतीश एक धूर्त व्यक्ति हैं। भाजपा के साथ उनका गठबंधन 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव तक नहीं टिकेगा। नीतीश फिर से पलटी मारेंगे।

प्रशांत ने ये भी कहा था कि यदि आप पिछले एक साल से मेरे बयानों पर गौर करेंगे तो आप पाएंगे कि मैं इकलौता ऐसा व्यक्ति हूं जो कहता रहा कि नीतीश कुमार कभी भी पलट सकते हैं। लेकिन यह साबित हो चुका है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी ‘पलटूराम’ के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

दरअसल 6 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के हौसले काफी बुलंद है। गठबंधन का दावा है कि इस बार जनता ने उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है और चार जून को इंडिया गठबंधन की जीत होने जा रही है और उसके बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार ही बनेगी। इस दावे के बीच तेजस्वी यादव ने इशारों में ही ये बता दिया है कि सीएम नीतीश चार जून के बाद फिर पाला बदल सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles