फ्लोर टेस्ट के बाद नीतीश सरकार ने विश्वासमत भी हासिल किया

फ्लोर टेस्ट के बाद नीतीश सरकार ने विश्वासमत भी हासिल किया

पटना: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। नीतीश कुमार के समर्थन में 129 वोट पड़े हैं। वहीं विश्वास मत पर वोटिंग से विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों के बीच शह-मात का खेल चलता रहा और दोनों ही गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने विधायकों को साधने का प्रयास चलता रहा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में इस बात की आशंका जतायी जा रही थी कि जेडीयू और बीजेपी के कुछ विधायक विद्रोह कर सकते हैं।

नीतीश कुमार ने डिप्टी स्पीकर से कहा कि वोटिंग भी करा लिया जाए। हमने सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव रखा, जिसपर विभिन्न नेताओं ने अपनी राय रखी है। सीएम जैसे ही बोलना शुरू किए विपक्षी दल हंगामा करने लगे। इसपर नीतीश कुमार ने कहा कि अगर नहीं सुनना चाहते हैं तो सीधे वोटिंग करा दिया जाए। हम सबकी बात सुने हैं। हमको 2005 से काम करने का मौका मिला।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने सब को एकजुट करने की कीशिश की। कुछ हुआ? कांग्रेस को डर लग रहा था। हमने कहा कि बाकी पार्टियों को एकजुट करिए। फिर हमें पता चला कि इनके पिताजी (लालू यादव) भी उनके साथ थे। हम पुरानी जगह पर आ गए हैं, सब दिन के लिए आ गए हैं। हम किसी को नुकसान नहीं करेंगे। सभी के हित में काम करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे पहले इनके माता-पिता को 15 साल तक काम करने का मिला। इन्होंने क्या किया। कोई सड़क था? हमने हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद कराया। शाम में लोग निकलने से डरते थे।

बहस केस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि जो हम लोगों के पक्ष में हैं उनका भी वोट ले लीजिए और विपक्ष में हैं उनका भी वोट ले लीजिए। इस पर डिप्टी स्पीकर ने हां, ना करा के ध्वनिमत से बहुमत पास कराने की घोषणा कर दी। विपक्ष के सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए। मगर, बाद में वोटिंग हुई। जिसमें नीतीश सरकार को 129 वोट मिले। बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 का है।

बहुमत परीक्षण के दौरान बिहार विधानसभा के स्पीकर ने हां और ना कराके ध्वनिमत से बहुमत पास कर दी। इसी के साथ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए। फिर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों सदस्यों की गिनती कराई जाए, ताकि बिहार की जनता को सच्चाई पता चल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles