नीना सिंह ने रचा इतिहास, CISF की पहली महिला प्रमुख बनीं
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के डायरेक्टर जनरल का जिम्मा पहली बार एक महिला को सौंपा गया है। राजस्थान कैडर की 1989 बैच की IPS ऑफिसर नीना सिंह को ये जिम्मेदारी मिली है। पूरे देश के एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो और अन्य सरकारी भवनों की सिक्योरिटी उन्हीं के जिम्मे है। नीना राजस्थान पुलिस की पहली महिला DG भी रह चुकी हैं।
11 जुलाई 1964 को नीना सिंह का जन्म बिहार में हुआ था। नीना सिंह मूलरूप से बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं। नीना सिंह ने एमए तक पढ़ाई की है। राजस्थान में पोस्टिंग के दौरान जुलाई 2004 में वे फॉरेन स्टडी के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गईं थी। साल 2013 से 2018 तक नीना सिंह सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद पर भी सेवा दे चुकी हैं।
नीना सिंह फिलहाल CISF की स्पेशल DG की पोस्ट पर थीं। वे 2021 में CISF से जुड़ी थीं। उनका रिटायरमेंट 31 जुलाई 2024 में होगा, तब तक वे CISF की चीफ की पोस्ट पर बनी रहेंगी।
सीबीआई में पोस्टिंग के दौरान नीना सिंह शीना बोरा हत्या, जिया ख़ान की मौत जैसे कई चर्चित मामलों की जांच से भी जुड़ी रहीं। महानिदेशक का पद संभालने के बाद नीना सिंह को दिल्ली के सीआईएसएफ मुख्यालय में जवानों ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। एक नजर डालते हैं उनके सफल करियर पर।
नीना सिंह 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं,नीना सिंह को मणिपुर-कैडर की पुलिस अधिकारी थी,लेकिन बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गईं। इसी साल 31 अगस्त को सीआईएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला था। 2013 से 2018 के दौरान नीना सिंह सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में भी काम किया।
उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव वाले कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच की है। नीना सिंह 2021 से सीआईएसएफ में काम कर रही हैं। वह पहले एडीजी के रूप में और फिर स्पेशल डीजी के रूप में और 31 अगस्त 2023 से डीजी प्रभारी के रूप में लगातार सीआईएसएफ में काम कर रही हैं। अब 31 जुलाई, 2024 तक नीना सिंह सीआईएसएफ के महानिदेशक के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।
नीना सिंह 2000 में राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के रूप में तैनात थीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए आउटरीच प्रोग्राम डिजाइन किया था। इसमें आयोग के मेंबर अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से बात कर उनकी परेशानियों को सुनते थे और हल करने की कोशिश करते थे। IPS नीना सिंह के पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के IAS हैं। वे कोरोना महामारी के पहली लहर में राजस्थान में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) थे। वे फिलहाल केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय में सेक्रेटरी हैं।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा