नवीन पटनायक सरकार ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर पब्लिक हॉलीडे की घोषणा की
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने मंगलवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर आगामी 29 सितंबर को मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पब्लिक हॉलीडे मानने की घोषणा की है। हालांकि, सरकार ने नोटिफिकेशन में बताया कि 29 सितंबर की जगह 28 सितंबर को छुट्टी रहेगी। साथ ही कहा कि इस दिन सरकारी दफ्तर और कोर्ट कचहरी बंद रहेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद मिलाद उन नबी और बारावफात के नाम से भी जाना जाता है। पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन सुन्नी समुदाय में इस्लामिक कैलेंडर हिजरी के अनुसार रबी अल-अव्वल महीने के 12वें दिन पड़ता है, जबकि शिया समुदाय में रबी अल-अव्वल महीने के 17 वें दिन पड़ता है।
ओडिशा सरकार ने पैगंबर मोहम्मद (PBUH) (मुसलमानों के नबी) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आधिकारिक छुट्टी रखने का ऐलान किया है। बता दें कि मोहम्मद साहब का जन्मदिन 29 सितंबर को मुस्लिम लोग अपने धार्मिक तरीके से मानएंगे। इसी को लेकर राज्य सरकार ने एक दिन पहले यानी 28 सितंबर के दिन को पब्लिक हॉलीडे मनाने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद साहब मुस्लिमों के मुसलमानों के पैग़म्बर हैं और मुस्लिम धर्म में शिया-सुन्नी दोनों समुदाय में इनका विशेष स्थान है। इस दिन उनका जन्मदिन इस्लामिक तरीके मनाया जाता है। बता दें कि सुन्नी समुदाय में मोहम्मद का जिस दिन जन्म हुआ उसी दिन उनका देहांत (वफात) हुआ था। इसलिए उनके यहां उनका जन्मदिन खुशी के तौर पर मनाना वर्जित है।और इस दिन को बारावफ़ात कहा जाता है।
शिया समुदाय में मोहम्मद साहब का जन्म दिन रबीअल-अव्वल महीने के 17 वें दिन पड़ता है,जबकि उनकी वफ़ात का दिन इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से सफ़र महीने की 28 तारीख को पड़ता है। इसलिए शिया समुदाय उनके जन्मदिन पर ख़ुशी मनाते है और उनकी वफ़ात की तारीख़ पर उनका सोग मनाते हैं।