जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चार गोलियां मारकर उन्हें भून दिया। घटना के बाद गोगामेड़ी को जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक राहगीर को गोली मारकर उससे उसकी स्कूटी छीन ली। स्कूटी से ही वो फरार हो गए. इस वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। आसपास के सीसीटीवी पुटेज खंगाले जा रहे हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या को लेकर राजपूत समाज में खास रोष है। उनके घर और अस्पताल में लोगों का तांता लग गया है।

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने गोगामेड़ी की हत्या पर दुख जाहिर किया है। शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “इस घटना से स्तब्ध हूं। मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है। उनसे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है।” गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि BJP सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है।

जानकारी के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के लिए जितने भी बदमाश आए थे, वो सब स्कॉर्पियो गाड़ी से आए थे। इन्होंने अपनी गाड़ी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के बाहर खड़ी की थी। इस वारदात में एक अन्य नवीन शेखावत, जिसकी मौत हुई है, वो बदमाशों के साथ आया था। बदमाशों ने उसे सिर्फ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने का जरिया बनाया था।

नवीन के साथ दो अन्य बदमाश सुखदेव से मिलने गए थे। जैसे ही सुखदेव पर दोनों पर ने फायर किया, नवीन हड़बड़ा गया। वह बाहर की तरफ भागा, लेकिन बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी, ताकि कोई सबूत न रहे। हत्या करने के बाद बदमाश इसी स्कॉर्पियो गाड़ी से फरार हो गए।

राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी को तबल किया है। कलराज मिश्र ने इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीजीपी से फोन पर जानकारी ली और प्रदेश में कानून एवं शांति-व्यवस्था सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीजीपी से कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *