कैराना से नाहिद हसन का पत्ता साफ, कांग्रेस से गए इमरान मसूद भी फंसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन का टिकट काट दिया है।
कैराना से नाहिद हसन का टिकट कटने के साथ ही सहारनपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे इमरान मसूद की स्थिति भी डंवाडोल चल रही है। नाहिद हसन की जगह सपा ने उनकी बहन इकरा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
नाहिद हसन को शनिवार को ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कैराना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता नाहिद हसन को गिरफ्तार करके विशेष अदालत के आदेश पर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नाहिद हसन के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कैराना पुलिस के अनुसार नाहिद हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ पिछले साल मामला दर्ज किया गया था। इसमें उनकी मां तबस्सुम हसन भी शामिल है। कहा जा रहा है कि अधिकतर आरोपियों ने अपनी जमानत करा ली थी लेकिन नाहिद हसन ने ऐसा नहीं किया था जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था।
समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव की अपनी पहली लिस्ट में कैराना से नाहिद हसन की उम्मीदवारी की घोषणा की थी और उन्होंने शनिवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया था। वहीं सहारनपुर से दिग्गज नेता इमरान मसूद सपा में शामिल होने के बाद भी राजनीतिक भंवर में फंसे हुए नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थामने वाले इमरान मसूद की राजनीतिक मुश्किलें बढ़ गई हैं। सहारनपुर देहात से कांग्रेसी विधायक मसूद अख्तर भी उनके साथ सपा में शामिल हो गए थे लेकिन अब इमरान मसूद और सपा प्रमुख के बीच बात बनती नजर नहीं आ रही है। उनकी सीट से सपा किसी और को प्रत्याशी बनाए जाने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार बदलते हालात के बीच समाजवादी पार्टी ने इमरान मसूद को एमएलसी बनाने की पेशकश की थी लेकिन इमरान मसूद उसके लिए तैयार नहीं है। बिगड़ते हालात के बीच इमरान मसूद बसपा में अपनी राजनीतिक संभावनाएं तलाशने में जुटे हुए हैं।
भाजपा सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी के सपा में शामिल होने के बाद इमरान मसूद का राजनीतिक समीकरण बिगड़ गया है । हले उनकी नकुड विधानसभा से लड़ने की संभावनाएं जताई जा रही थी लेकिन धर्म सिंह सैनी के सपा में आने के बाद हालात बदल गए हैं। इमरान मसूद को बेहट विधानसभा सीट से भी उमीदवार माना जा रहा था लेकिन यहां से सपा के नरेश सैनी भाजपा में चले गए तो उनके बाद टिकट के दावेदार दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम के दामाद उमर अली खान को माना जा रहा है।
कांग्रेस छोड़कर इमरान मसूद के साथ ही सपा का दामन थामने वाले सहारनपुर देहात के मौजूदा विधायक का टिकट भी पक्का नहीं माना जा रहा है। सहारनपुर देहात से मुलायम सिंह यादव के करीबी आशु मलिक की दावेदारी मजबूत है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा