नागपुर: सोलर कंपनी में हुए भीषण धमाके से 9 लोगों की दर्दनाक मौत

नागपुर: सोलर कंपनी में हुए भीषण धमाके से 9 लोगों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के नागपुर के सोलर कंपनी में हुए धमाके में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मलबे में कुछ लोगों के दबने की आशंका है। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू की टीम मौजूद है। बचाव का कार्य जारी है और हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

पूरा मामला नागपुर के बाजार गांव स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी की है। आज सुबह कंपनी में कार्य चालू था। इस दौरान कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कंपनी का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त होकर कर्मचारियों पर गिर गया। घटना में काम करने वाले 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए।

ये कंपनी खासतौर पर रक्षा विभाग के लिए एक्सप्लोसिव पदार्थ व अन्य रक्षा उपकरण तैयार करती है। हादसे की जानकारी मिलने केबाद एसपी ग्रामीण सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू की टीम भी मौके पर पहुंचकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

नागपुर पुलिस ने मीडिया को बताया कि कंपनी के अंदर सुबह कोल ब्लास्टिंग के लिए बारूद की पैकिंग हो रही थी। इसी दौरान किसी पैकेट में ब्लास्ट हो गया। चूंकि आसपास अन्य पैकेट भी रखे हुए थे।  इसलिए एक के बाद एक कई पैकेट इसकी चपेट में आ गए।

आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। घटना आज सुबह (रविवार) साढ़े नौ बजे के बीच की बताई जा रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट किया, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट में 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। यह एक कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है।

इसमें नागपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। लगातार हम संपर्क में हैं और आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles