सुबह की अज़ान के लेकर हुई शिकायत पर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जताई नाराज़गी,

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (University of Allahabad) के वाइस चांसलर प्रो संगीता श्रीवास्तव द्वारा ने आवाज़ को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की है प्रोफ़ेसर संगीता ने डीएम को एक लेटर लिख कर कहा है कि उनके बंगले के पास की मस्जिद (Masjid) में होने वाली अज़ान से उनकी नींद में टूट जाती है उसके बाद उनको नींद नहीं आती है इसलिए उनको इससे नजात दिलाई जाए

वीसी ने अपने खत में लिखा है कि “रोज़ सुबह करीब 5.30 बजे पास की मस्जिद के मौलवी की अज़ान से मेरी नींद टूट जाती है और फिर नींद नहीं आती. नतीजे में मुझे सिर दर्द हो जाता है और दिन के काम पर भी असर पड़ता है. पुरानी कहावत है कि आपकी आज़ादी वहीं खत्म हो जाती है, जहां से मेरी नाक शुरू होती है.”

संगीता श्रीवास्तव के शिकायत दर्ज करने के बाद उस पर प्रतिक्रियाए आना शुरू हो गई हैं। शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कुलपति की आज़ाद पर शिकायत के जवाब में कहा कि अगर सुबह की आज़ान से नींद टूट जाती है तो फिर सुबह सुबह कीर्तन करना भी गलत होना चाहिए। उन्होंने कुलपति से अपनी शिकायत वापस लेने की मांग की।

न्यूज़ 18 के आसार मौलाना सैफ अब्बास ने ये भी कहा कि अज़ान में दो से तीन मिनट अधिकतम पांच मिनट लगते हैं। अगर कुलपति ने सुबह की आरती और कीर्तन के बारे में शिकायत की होती तो उनकी समस्या को समझा जा सकता था लेकिन उन्होंने केवल अज़ान के बारे में शिकायत दर्ज की जो बिल्कुल भी सही नहीं है मैं उनसे अपनी शिकायत वापस लेने का अनुरोध करता हूं।

सुन्नी धर्म गुरु मौलाना सुफ़ियान निज़ामी ने कहा कि मस्जिदों में अज़ान होती है और मंदिरों में आरती होती है। शहर में विशाल कुंभ मेला भी होता है। जहां की कुलपति संगीता श्रीवास्तव रहने वाली हैं। पूरे महीने लाउडस्पीकर की आवाजें सुनाई देती हैं। सड़कें भी बंद होती हैं लेकिन आज तक किसी भी मुसलमान ने कभी किसी को पत्र नहीं लिखा।

मौलाना सुफियान निजामी का कहना है कि कांवर यात्रा हो या की होली, सड़कें बंद हो जाती हैं। लाउडस्पीकर का भी उपयोग किया जाता है, लेकिन किसी भी मुस्लिम ने अब तक कोई आपत्ति या शिकायत दर्ज नहीं की है। मुझे लगता है कि यह एक साजिश का हिस्सा है जो नहीं होना चाहिए।

बता दें कि सुबह की अज़ान के लेकर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने एक शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि सुबह के अज़ान से उनकी नींद में खलल पड़ता है।

popular post

इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश

इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश इज़रायल में हाल ही

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *