भाजपा की बी टीम से सावधान रहें पार्टी के मुस्लिम नेता: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बताते हुए अपनी पार्टी के मुस्लिम नेताओं को सावधान रहने को कहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी पार्टी जदयू के मुस्लिम नेताओं के साथ एक बैठक की है।
सीएम आवास पर हुई इस बैठक में उन्होंने कहा है कि भाजपा की यह बी टीम वोट काटने के लिए जगह-जगह अपने उम्मीदवारों को उतरेगी। उन्होंने मुस्लिम नेताओं से अपील की है कि वे उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे। सीएम आवास पर हुई इस बैठक में बिहार के सभी 38 जिलों से आए मुस्लिम नेता शामिल हुए।
राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बैठक के जरिये नीतीश कुमार ने राज्य सरकार द्वारा मुस्लिम समाज के लिए किए गये कार्यों का संदेश पहुंचाने की कोशिश की है। कोशिश की गई है कि मुस्लिम समाज को पता चले कि सरकार ने उनके लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलाई हैं और क्या काम किए गये हैं।
इस बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि वे अल्पसंख्यकों के कल्याण और उनके विकास के लिए काम करते रहेंगे। कहा कि हम जब एनडीए के साथ थे तब भी अल्पसंख्यकों के लिए बगैर किसी दबाव के काम किया है।
बैठक में नीतीश कुमार ने मुस्लिम नेताओं को भरोसा दिलाया कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए वे आगे भी काम करते रहेंगे। बैठक में राज्य भर से आए जदयू के मुस्लिम नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
जाति गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सीएम नीतीश कुमार की जदयू के मुस्लिम नेताओं के साथ हुई इस बैठक के कई राजनैतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। सीएम नीतीश जानते हैं कि बिहार में 17.70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है जो कि एक बड़ा वोट बैंक हैं। ऐसे में नीतीश कुमार इस वोट बैंक को अपने से दूर नहीं जाने देना चाहते हैं।
जाति गणना के आंकड़े बताते हैं कि बिहार में ईबीसी, ओबीसी और दलितों के बाद मुस्लिम समाज सबसे बड़ा वोट बैंक है। इसलिए जदयू इस वोट बैंक को अपने पाले में करने की कोशिश मे है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महागठबंधन में शामिल जदयू, राजद और कांग्रेस की कोशिश है कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी हाल में मुस्लिम वोटों का बंटवारा नहीं हो।
पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने बिहार के सीमांचल इलाके में कई सीटों जीत दर्ज की थी और कई सीटों पर बड़ा वोट काट कर राजद जैसी पार्टी को हरवाने का काम किया था। बिहार में ओवैसी की लोकप्रियता पिछले चुनाव में काफी देखने को मिली थी।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा