सांसद मनसुख भाई वसावा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया

गुजरात (Gujrat) से सांसद मनसुख भाई वसावा (Mansukhbhai Vasava) कई हफ़्तों से अपनी पार्टी से नाराज़ चल रहे थे जिसके बाद किसी को ये अनुमान नहीं था कि वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे लेकिन आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

कहा जा रहा है कि अपनी बात नहीं सुने जाने से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है. वसावा (Mansukhbhai Vasava) ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा है कि आगामी बजट सत्र में वह लोकसभा से भी इस्तीफा दे देंगे. बताते चलें कि वसोवा (Mansukhbhai Vasava) पिछले दिनों बीजेपी सरकार के कामकाज के तरीकों को लेकर सवाल उठाने पर चर्चा में आए थे.

गैरतलब कि मनसुख भाई वसावा, बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे. वह 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं. पिछली बार मोदी सरकार में उन्होंने राज्यमंत्री का पदभार भी संभाला था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह पार्टी के काम काज के तरीकों से नाखुश नजर आ रहे थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles