मुंबई एयरपोर्ट पर लोडर के 600 पदों के लिए 25000 से ज्यादा आवेदक पहुंचे
मुंबई: मंगलवार (16 जुलाई) को एयरपोर्ट लोडर के 600 पदों पर 25 हजार से अधिक कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पहुंच गए। इससे मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ की स्थिति बन गई। एयर इंडिया के कर्मचारियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान के कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें नौकरी के लिए आए युवाओं की भारी भीड़ दिख रही है। फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।
इस घटना के बाद बेरोजगारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं और कांग्रेस नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नौकरी पाने की चाह में लोग किस तरह बेताब थे। हालात इतने खराब हो गए थे कि कई लोगों को घंटों तक बिना खाने-पीने के इंतजार करना पड़ा, जिसकी वजह से कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई। देश में बेरोजगारी की स्थिति समझने के लिए ये दृश्य काफी है। एयरपोर्ट पर लोडर के 600 पदों के लिए 25000 से ज्यादा आवेदक पहुंच गए थे।
एयरपोर्ट लोडर का काम विमान में सामान लोड और अनलोड करने के साथ-साथ बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का होता है। प्रत्येक विमान के लिए सामान, कार्गो और खाद्य सामग्री को संभालने के लिए कम से कम पांच लोडर की आवश्यकता होती है।
एयरपोर्ट लोडर का वेतन 20,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति माह के बीच होता है, लेकिन ओवरटाइम भत्ते के बाद अधिकांश लोडर 30,000 रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं। इस नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता भी ज्यादा नहीं होती है। बस उम्मीदवार का शारीरिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। बुलढाणा जिले से आए प्रथमेश्वर भी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों में शामिल थे। एक निजी चैनल से बातचीत में प्रथमेश्वर ने बताया कि वह इस इंटरव्यू के लिए 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करके आए हैं।
गौरतल है कि पिछले दिनों ऐसी ही घटना सामने आई थी। बीते दिनों गुजरात के भरूच स्थित एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू रखा गया था। इस दौरान आवेदकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इंटरव्यू के लिए जुटी इस भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसी धक्कामुक्की के दौरान वहां पर लगा एक रेलिंग टूट जाता है, जिससे कई युवा भी नीचे गिर जाते हैं।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा