मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ने भाजपा को 50 करोड़ दिए: आप

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ने भाजपा को 50 करोड़ दिए: आप

दिल्ली शराब नीति केस में PMLA कोर्ट ने 22 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की (28 मार्च तक) ED की रिमांड पर भेज दिया। दोपहर 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई 2.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक चली। केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है। शनिवार को आप की मंत्री और पार्टी नेता आतिशी ने कहा- इस केस का मनी ट्रेल सामने आ चुका है। सारा पैसा भारतीय जनता पार्टी के खाते में गया है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी और उनके राइट हैंड ईडी को चैलेंज करती हूं कि ईडी बीजेपी को इस केस में आरोपी बनाए और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे।

अरविंद केजरीवाल की पत्नी आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगीं। इससे पहले AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ED को अब तक रेड में एक रुपया नहीं मिला है। जिस मनी ट्रेल की तलाश हो रही है, आज वो सामने आ गई है। मैं मोदीजी को चैलेंज कर रही हूं कि सारा पैसा भाजपा के बैंक अकाउंट में गया।आतिशी ने यह भी बताया- केजरीवाल को तथाकथित घोटाले के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्हें सिर्फ एक व्यक्ति के बयान के आधार पर अरेस्ट किया गया है। इस व्यक्ति का नाम शरद चंद्र रेड्डी है, जो कि दवाई बनाने वाली कंपनी अरबिंदो फार्मा के मालिक हैं।

दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में शरद चंद्र रेड्डी को भी कुछ दुकानें मिली थीं। उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उन्होंने साफ कहा कि वह कभी सीएम केजरीवाल से मिले नहीं और न ही उनका आप से कोई लेना-देना है. जैसे ही उन्होंने यह कहा तो उन्हें अगले दिन ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. कई महीने जेल में रहने के बाद एक दिन रेड्डी ने बयान बदल लिया और कहा कि वह केजरीवाल से मिले थे और उनकी शराब घोटाले पर दिल्ली सीएम से बात भी हुई थी लेकिन यह तो सिर्फ बयान है लेकिन पैसा कहां है?

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस शरद रेड्‌डी के बयान पर गिरफ्तारी की गई है, उसकी कंपनी ने भाजपा को चंदा दिया है। अब ED भाजपा को आरोपी बनाए और अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे। वहीं, आज सुबह आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ED ने रेड डाली है। इसे लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान चुके हैं कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ बयान देने वाले शरद रेड्डी से भाजपा ने 50 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड लिए हैं। किसी को पता ही नहीं था कि कौन किसे क्या दे रहा है। ये कानून था। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर हाथ मरोड़कर केंद्र सरकार की ये लिस्ट डलवाई। भाजपा ही पाठ पढ़ा रही है कि अगर पैसा पॉलिटिकल पार्टी के पास आ जाता है तो वो भी आरोपी बन जाती है।

59.5 करोड़ रुपया कंपनियों से भाजपा को मिला है। शरद मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी है और उससे भी भाजपा ने पैसा ले लिया है। भाजपा को आरोपी बनाया जाना चाहिए। भाजपा के कन्वीनर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ED जाए और जेपी नड्डाजी से पूछताछ करे और सहयोग ना करें तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles