मोदी की किसान विरोधी सोच नहीं ढक सकती कानून वापसी और झूठी माफी

मोदी की किसान विरोधी सोच नहीं ढक सकती कानून वापसी और झूठी माफी कांग्रेस की तेजतर्रार नेता एवं महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है।

मोदी को किसान विरोधी बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कानून वापस लेने जैसे चुनावी क़दम एवं झूठी माफी के माध्यम से नरेंद्र मोदी अपनी किसान विरोधी सोच को नहीं ढक सकते।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी रक्षक के पद पर आसीन है लेकिन वह भक्षक के साथ खड़े हुए हैं। लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्ज शीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को ही किसानों को कुचलने की घटना का मुख्य आरोपी बताया गया है।

 

लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी मोदी जी के संरक्षण में हैं और उस तक जांच की आंच नहीं आ सकी है तथा वह आज तक अपने पद पर बना हुआ है।

याद रहे कि लखीमपुर खीरी हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने किसानों को अपनी कार से रौंद दिया था जिसमें 4 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई थी। भाजपा नेता के बेटे की इस हरकत के बाद भड़की हिंसा में 4 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि किसानों के अलावा मरने वाले चार अन्य लोग भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए जा रहे थे।

विपक्ष एवं आंदोलनरत किसानों की भरपूर मांग एवं आंदोलन के बावजूद भाजपा सरकार ने ना तो अजय मिश्रा टेनी को उनके पद से बर्खास्त किया और ना ही उस तक जांच की आंच पहुंच सकी है। याद रहे कि हाल ही में अजय मिश्रा टेनी पत्रकारों को भद्दी भद्दी गालियां देने के लिए भी चर्चा में रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles