भगवंत मान का मोदी ने किया गर्मजोशी से स्वागत, कई मुद्दों पर चर्चा
पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करते हुए पंजाब से जुड़े कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की। आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद मान की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात है। सीएम मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे।सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उन्होंने पीएम मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करने और पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वक्त मांगा है।
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पंजाब विधानसभा चुनाव में आप ने 117 में से 92 सीट पर जीत हासिल की है। पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही सीएम भगवंत मान पूरे एक्शन में दिखाई दे रहे हैं।
बुधवार को ही मान ने भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। जहां लोग रिश्वत मांगने वाले और अन्य कदाचार में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों से संबंधित वीडियो को शेयर कर सकते हैं। मान ने शहीद दिवस के अवसर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया और इसे एंटी करप्शन एक्शन लाइन करार दिया है ।
इस दौरान सीएम मान ने एक वीडियो संदेश में कहा मैंने आपसे वादा किया था कि 23 मार्च को एक फोन नंबर जारी करूंगा जो एंटी करप्शन एक्शन लाइन कहलाएगा। एंटी करप्शन का नंबर यह “९५०१२००२००” है। उन्होंने लोगो से कहा कि कोई भी अगर रिश्वत मांगता है तो उसका वीडियो इस नंबर पर भेजें। मान ने कहा हमारे कर्मचारी वीडियो की गंभीरता से जांच पड़ताल करेंगे और जो भी दोषी क़रार पाया जाएगा उसके खिलाफ फौरी तौर पर कार्रवाई की जाएगी फिर चाहे वो अधिकारी हमारे मंत्री या विधायक ही क्यो ना हों।
मान ने कहा कि इस अभियान में मुझे तीन करोड़ पंजाबियों के साथ की जरूरत है। अगर आप समर्थन करते हैं तो हम एक महीने में पंजाब को भ्रष्टाचार-मुक्त राज्य बना देंगे। सीएम भगवंत मान ने बीते शनिवार को ही अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की थी । इस बैठक में पहले निर्णय के तहत पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने को मंजूरी दी थी।
मुख्यमंत्री ने अपनी पहली बैठक करने के बाद एक वीडियो संदेश में उन्होंने इस निर्णय का एलान किया। उन्होंने कहा कि इन नौकरियों के लिए विज्ञापन और अधिसूचना की प्रक्रिया एक महीने के अन्दर शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में हम अपने बाकी वादो को भी पूरा करेंगे। इसके बाद सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को ग्रुप सी और ग्रुप डी के करीब 35 हजार अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट नौकरी देने की घोषणा की।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा