मोदी सरकार किसानों पर सिस्टमैटिक तरीके से आक्रमण कर रही है: राहुल गाँधी

मोदी सरकार किसानों पर सिस्टमैटिक तरीके से आक्रमण कर रही है: राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के लिए निकल चुके हैं लखीमपुर खीरी निकलने से पहले उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस करके योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल उठाए.

कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने कहा कि ‘हिन्दुस्तान की सरकार किसानों पर सिस्टमैटिक तरीके से आक्रमण कर रही है. सिस्टमैटिकली जो किसानों का वो उनसे छीना जा रहा है, सबके सामने चोरी हो रही है.’

राहुल गाँधी ने ये भी कहा कि ‘पिछले कुछ दिनों से देश के किसानों पर सरकार आक्रमण कर रही है. नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है, उनका मर्डर किया जा रहा है. स्टेट होम मिनिस्टर की बात हो रही है, उनके बेटे की बात हो रही है. इस सरकार में पोस्टमार्टम ठीक से नहीं हो रहा है. जो बोल रहा है उसको बंद किया जा रहा है.’

इस प्रेस कांफ्रेंस में जब राहुल गाँधी से प्रियंका गांधी के साथ हुई पुलिस की जबरदस्ती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘हमें मैनहैंडलिंग से डर नहीं लगता है, हमें सालों से ट्रेनिंग मिली हुई है, हमारा परिवार सिखाता है.’

बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लखनऊ दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘कल पीएम लखनऊ में थे, वो लखीमपुर खीरी क्यों नहीं जा पाए?’ राहुल गाँधी ये भी कहा कि चूंकि धारा 144 लागू की गई है, ऐसे में वो बस तीन लोग ही जाएंगे और इसे लेकर चिट्ठी लिखी गई है. बता दें कि यूपी सरकार ने राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है.

राहुल ने कहा कि वो वहां जाकर स्थिति को देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष का काम प्रेशर बनाना होता है, तब कार्रवाई होती है. सरकार चाहती है कि हम प्रेशर न बनाएं और मर्डर करने वाले बचकर निकल जाएं. हाथरस में भी हमने आवाज नहीं उठाई होती तो यही होता.’

बता दें कि राहुल के पहले प्रियंका गांधी हिंसा की अगली रात ही लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन सीतापुर में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. वो अभी तक 48 घंटों से ज्यादा वक्त के बाद भी पुलिस की हिरासत में हैं. जिस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा है कि वो जितना वक्त भी उन्हें वहां रखा जाए, वो रह लेंगी, लेकिन वो किसानों से मिलने जरूर जाएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles