ऑक्सीजन की कमी के चेताए जाने के बावजूद ऑक्सीजन निर्यात करती है मोदी सरकार: सुरजेवाला

नई दिल्ली: पूरा देश कोरोना महामारी (COVID-19) की दूसरी लहर से जूझ रहा है साथ ही देश में दवाओं, वैक्सीन और ऑक्सीजन की भी कमी हो रही हैं हर रोज़ क़रीब तीन कोरोना संक्रमित मामले आ रहे हैं और हज़ारों लोग दम तोड़ रहे हैं

एनडी टीवी के अनुसार कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार को पिछले साल ऑक्सीजन की कमी को लेकर एम्पावर्ड ग्रूप ने चेताया था लेकिन इसके बावजूद मोदी सरकार ऑक्सीजन विदेश भेजती रही.

कांग्रेस प्रवक्ता ने फेसबुक पर एक ब्लॉग लिखा है, जिसमे उन्होंने इशारा किया है कि मार्च 2020 में भारत सरकार को एम्पावर्ड ग्रूप ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के बारे चेताया था, बावजूद इसके मोदी सरकार ने अप्रैल 20-जनवरी 21 के बीच 9,294 मेट्रिक टन ऑक्सीजन विदेश निर्यात कर दी. अब 16 अप्रैल, 2021 को मोदी सरकार कह रही है कि वो 50,000 मेट्रिक टन ऑक्सीजन आयात करेंगे.

उन्होंने मोदी सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि जब अप्रैल 2021 में ऑक्सीजन आयात का ऑर्डर दे रहे थे तो फिर अप्रैल 2020-जनवरी 2021 के बीच लगभग 10,000 मेट्रिक टन ऑक्सीजन विदेश क्यों भेज रहे थे?

कांग्रेस नेता के ब्लॉग के जरिए सरकार से ये भी पूछा कि ये 50,000 मेट्रिक टन ऑक्सीजन कब आएगी और कब मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसका कुछ अता पता नही. कब तक ऐसे ही कोरोना के मरीज़ दम तोड़ते रहेंगे? मोदी जी 18 घंटे मेहनत कर शायद 6 महीने में ऑक्सीजन मंगा देंगे, सांसे रोके रखें?

सुरजेवाला के अनुसार सरकार ने PM CARE Fund से 21 अक्टूबर, 2020 को देश के 150 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का टेंडर जारी किया था लेकिन 6 महीने बाद तक उनका अता पता नही.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्योंकि मोदी सरकार किसान मज़दूर आढ़ती की रोज़ी रोटी छीनने, दुकान धंधे बंद करवाने, अर्थ व्यवस्था डुबोने, रोज़गार छिनने में व्यस्त थी. मोदी और भाजपा है तो यही मुमकिन है. इसी के साथ उन्होंने मीडिया रिपोर्ट शेयर की है, जिसके अनुसार वित्त वर्ष 2021 में भारत ने 9300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन एक्पोर्ट की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles