पीएम मोदी का मंदिर बनवाने वाले मयूर मुंडे ने बीजेपी पर वफ़ादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी 

पीएम मोदी का मंदिर बनवाने वाले मयूर मुंडे ने बीजेपी पर वफ़ादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी 

महाराष्ट्र के पुणे में जिस कार्यकर्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाया था उन्होंने ही बीजेपी की पार्टी छोड़ दी है। इस तरह महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की पुणे इकाई में फूट पड़ गई है। कोथरुड और खड़कवासला के मौजूदा विधायकों पर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगा है। वहीं, शिवाजीनगर के विधायक पर पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगा है। बीजेपी कार्यकर्ता और श्री नमो फाउंडेशन के मयूर मुंडे ने शिवाजीनगर के विधायक सिद्धार्थ शिरोले पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बता दें मयूर मुंडे ने साल 2021 में पीएम मोदी के मंदिर का निर्माण किया था जो काफी चर्चा में था। महाराष्ट्र में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी की पुणे युनिट के अंदर मतभेद दिख रहे हैं। कोथरुड और खडकवासला के मौजूदा विधायकों पर उम्मीदवार को चुनने की प्रक्रिया में दखल देने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। कहा जा रहा है कि शिवाजीनगर से विधायक सिद्धार्थ शिरोले पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं। जिसे लेकर श्री नमो फाउंडेशन के मयूर मुंडे ने शिरोले के खिलाफ नाराजगी जताई है साथ ही उनके ऊपर लगे आरोपों को भी सार्वजनिक कर दिया है।

मुंडे ने आरोप लगाया कि विधायक अपने समर्थन आधार को मजबूत करने के लिए अपने चहेतों को संगठन में पद दे रहे हैं। दूसरे दलों से आने वालों को पार्टी के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने और वफादार कार्यकर्ताओं का अपमान किया जा रहा है। उन्हें पार्टी की बैठकों में नहीं बुलाया जाता। उनकी राय को नजरअंदाज किया जाता है और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाता है।

मुंडे ने आगे आरोप लगाया कि विधायक दूसरे दलों से बीजेपी में शामिल होने वालों के क्षेत्रों में विकास निधि खर्च करते हैं, लेकिन वफादार कार्यकर्ताओं के क्षेत्रों के लिए ऐसा नहीं करते हैं। पिछले पांच वर्षों में शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक ने न तो कोई धनराशि लाई है और न ही कोई दो बड़ी परियोजनाओं को लागू करने का प्रयास किया है। जिससे क्षेत्र का विकास ठप हो गया है।

मुंडे ने कहा कि मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पीएम मोदी का कट्टर समर्थक हूं और उनके लिए काम किया है लेकिन पार्टी में हमारे जैसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है इसलिए मैं पार्टी छोड़ रहा हूं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय, राज्य और शहर भाजपा प्रमुखों को अपने इस्तीफे की एक प्रति भेजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles