एससी-एसटी एक्ट मामले में मायावती का बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों पर हमला

एससी-एसटी एक्ट मामले में मायावती का बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों पर हमला

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने और उपवर्गीकरण किए जाने पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की है। उन्होंने कहा कि केंद्र को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर संसद में कानून लाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मायावती ने कहा कि नौकरियों को खत्म कर संविदा पर कर्मचारी रखना आरक्षण को खत्म करने का ही प्रयास है।

भाजपा व कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ रही हैं
मायावती ने मांग की है कि अब समय की जरूरत है कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के पदों पर भी एससी-एसटी आरक्षण लागू किया जाए। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा व आप ने संविधान बचाने और आरक्षण बचाने की बात कहकर अपनी सीटें बढ़ा ली हैं। इन लोगों को भी अब अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। मायावती ने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि केंद्र इसकी जिम्मेदारी राज्यों को न देकर खुद जातीय जनगणना करवाए।

सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा
एससी-एसटी में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि बाकी दल जो चुप हैं, उन्हें इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। प्रधानमंत्री की तरफ से आश्वासन आए हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा। अन्यथा जिन राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां इन वर्गों के लोग भाजपा, कांग्रेस या अन्य दलों को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने यह कहकर लोगों को धोखा दिया है कि हम संविधान बचाएंगे। अब वे चुप क्यों हैं? यह स्पष्ट है कि न तो वे संविधान बचाने वाले हैं और न ही आरक्षण। उन्हें जल्द ही संसद का सत्र बुलाना चाहिए और भाजयुमो को सत्ता सौंपनी चाहिए।

एससी-एसटी एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को केंद्र सरकार समते सभी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। बीएसपी चीफ मायावती ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद लखनऊ में शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ठीक ढंग से पैरवी नहीं की है। एससी-एसटी के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। एससी-एसटी में क्रीमी लेयर के बहाने आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से आश्वासन आए हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles