सिस्टम के विरुद्ध शहीद की मां का दर्द छलका, बेटे की पहचान गलत तरह से की हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र जिंदा बचाने वाले वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह आखिरकार शहीद हो गए।
सिस्टम की उदासीनता और गलत रवैये को लेकर शहीद की मां उमा सिंह का दर्द और गुस्सा फूट पड़ा है। शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की मां का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें उनका दर्द भलीभांति महसूस किया जा सकता है। वह सिस्टम से नाराज हैं। शहीद वरुण सिंह की मां का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन जिस तरह से सिस्टम ने उनके बेटे की पहचान की है वह उससे बेहद दुखी हैं।
शहीद वरुण सिंह की मां का यह वीडियो सन सिटी में रहने वाले उनके पड़ोसी ने शेयर किया है। वीडियो में शहीद वरुण की मां को कहते सुना जा सकता है कि हादसे में वह भी चला जाता तो कोई बात नहीं थी। उसे सिर्फ डीएनए टेस्ट देना होता। कोई जरूरी था कि वह बोल कर अपना नाम पता और नंबर बताएं। एक मां की तरह बहुत दर्द होता है। वह तकलीफ होती है। जाना तो सबको है।
Martyr Group Captain Varun Singh Brave Mother…Salute pic.twitter.com/hCIk54hw2M
— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) December 17, 2021
शहीद वरुण सिंह की मां इस वीडियो में कह रही हैं मैंने अपने बेटे को आजाद कर दिया। हमने अपने परिवार के साथ वरुण का हाथ पकड़कर उसे आजाद किया। उससे कहा कि वह खुद को हम लोगों में लिप्त ना करें। तुम एयरफोर्स की फ्लाइंग के लिए जी रहे हो। वरुण के अंदर एक क्वालिटी थी कि वह दूसरों को प्रोत्साहित करता था। वह 23 तारीख को घर आने वाला था। मैं भी एक मां हूं। मैं भी अपने बच्चे को बचाना चाहती थी। मैंने ईश्वर से पूछा ऐसा क्यों ? वरुण गौरवपूर्ण तरीके से गया है। इतनी इज्जत, इतना प्यार और सम्मान मिला है यही मेरी ताकत है।
वह अपनी क़िस्मत से आया, अपनी किस्मत से जिया, अपनी किस्मत से लड़ा और अपनी किस्मत से चला गया। शहीद वरुण सिंह की मां ने कहा कि मेरा बेटा मेरी बात सुन रहा है। वरुण मेरी बात सुन रहा है और मुस्कुरा रहा है। मेरा यह कहना है वरुण कि खुश रहो। जितने भी तुम्हारे पेशंस हैं उन्हें दूसरों के थ्रू पूरा करो। उसने बहुत से लोगों को ट्रेंड किया है। वह उसे पूरा करेंगे।
उमा सिंह ने कहा कि उसकी ट्रेनिंग ने उसे बचाया था। उसके सिर में एक चोट भी नहीं आई। उसके शरीर की हड्डी भी नहीं टूटी। वह जलने की वजह से गया है। ईश्वर से कहती हूं कि यदि वह गलती करता है तो उसके कान पकड़े और खींचे।