ट्रेन में नमाज़ पढ़ रहे थे बुजुर्ग के सामने कई युवा पढ़ने लगे ‘हनुमान चालीसा’
नई दिल्ली: ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ऊपर की सीट पर चुपचाप बैठकर नमाज़ पढ़ रहे हैं और अचानक उसके नीचे वाली सीट पर बैठा युवक जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करने लगता है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग शख्स ऊपर की सीट पर नमाज पढ़ रहा है. जबकि कुछ लोग नीचे बैठे हैं। अचानक छह सीटों वाली सीट पर बैठे कुछ युवक जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
यह वीडियो कब का है और कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन लोग बुजुर्ग की नमाज़ में खलल डालने की इस हरकत को गलत बता रहे हैं। कई हिंदू यूजर्स का ये भी कहना है कि अगर बड़े-बुजुर्ग नमाज़ नहीं पढ़ रहे होते तो इन लोगों को हनुमान चालीसा पढ़ना कभी याद नहीं रहता। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि बुजुर्ग अपनी नमाज़ रहे हैं और युवा अपनी पूजा कर रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है!
इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के पूर्व अध्यक्ष नवीद हामिद ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा:
“वाह! देश बदल रहा है। एक बुजुर्ग खामोशी से बिना रास्ता बाधित किए अपनी सीट पर नमाज़ पढ़ रहा है और हिन्दुत्व वादियों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम की अचानक याद आजाती है और शुरु हो जाता है भजन, कोई बात नहीं।
बताना यह है: हट्टे कट्टे संस्कारी सनातनियों ने वृद्ध महिला को फ़र्श पर बिठा रखा है।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुज़ुर्ग ऊपर की सीट पर बैठे नमाज़ पढ़ रहे हैं, और तभी नीचे के सीट पर बैठे युवक अचानक हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं जबकि एक बुज़ुर्ग महिला उनके सामने नीचे फ़र्श पर बैठी है। वायरल वीडियो पर कुछ लोगों की यह प्रतिक्रिया भी है कि लोग अपनी श्रद्धा के साथ नमाज़ या हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं, इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नमाज़ या पूजा किसी की ज़िद में नहीं बल्कि श्रद्धा के साथ होनी चाहिए।