मध्य प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से कई लोगों के हताहत होने की आशंका

मध्य प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से कई लोगों के हताहत होने की आशंका

मध्य प्रदेश के हरदा में स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। ब्लास्ट के बाद आसपास मौजूद 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हुई है, लेकिन आंकड़ा सामने नहीं आया है। नर्मदापुरम IG इरशाद वली ने हरदा हादसे पर बताया कि घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है। 10 लोगों की मृत्यु हुई है और करीब 150 लोग घायल हैं। NDRF, SDRF और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोटों के साथ आग लग गई। यह आग भीषण रूप ले चुकी है और उसने कई मकानों को भी प्रभावित किया है।आसमान पर आग और धुएं के गुबार नजर आ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। कई लोगों के मौत की भी खबर है हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है।

कई लोगों के आग में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जिस पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है वह फैक्ट्री मगरधा रोड के पास बनी हुई है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बारूद रखी हुई थी, जहां फैक्ट्री में मंगलवार सुबह जोरदार विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर लोग हैरान है।

मामले की जानकार मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है, इसके अलावा पूरे शहर के प्रशासन को अलर्ट पर किया गया है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिस तरह से आग लगी है उससे यह बड़ी घटना मानी जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस इलाके में फैक्ट्री चल रही थी उसके आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles