पेरिस पैरालंपिक में मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया

पेरिस पैरालंपिक में मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय शूटरों का जलवा जारी है। अब अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद मनीष नरवाल ने मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है। मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता।

इस तरह अब तक पेरिस पैरालंपिक में भारत की झोले में 4 मेडल आ चुके हैं। इससे पहले शूटिंग में भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं, मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इसके अलावा प्रीति पाल ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।

टोक्यो पैरालंपिक में भी मनीष नरवाल ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। तब इस शूटर ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था। वहीं, अब उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में अपने कारनामे को दोहराया है।

22 साल के मनीष नरवाल काफी समय तक बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन लगातार खराब स्कोर के कारण वह पिछड़ गए और अनुभवी साउथ कोरियाई निशानेबाज जो जोंगडू ने बढ़त हासिल बना ली। नरवाल 234.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि जोंगडू ने 237.4 अंक के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles