मंगेश यादव एनकाउंटर ने साबित कर दिया कि भाजपा रूल आफ लॉ पर विश्वास ही नहीं करती: राहुल गांधी
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर राजनीति उफान पर है। एक तरफ जहां परिवार ने पुलिस पर उसे निर्ममता से मारने का आरोप लगाया है तो वहीं, विपक्ष के नेता सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर ले रहे हैं। एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए मंगेश यादव के प्रकरण को विपक्ष विधानसभा उपचुनाव में मुद्दा बनाने की मंशा के साथ आगे बढ़ रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न्यायालय और मानवाधिकार आयोग से दखल देने का अनुरोध किया है।
अखिलेश यादव ने मंगेश की बहन प्रिंसी यादव का वीडियो एक्स पर अपलोड करते हुए लिखा कि इस बच्ची के आंसुओं की गवाही के आधार पर न्यायालय और मानवाधिकार आयोग से तत्काल सक्रिय होने का विनम्र आग्रह है। इसी क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कानून और व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई हैं।
कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?”
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मंगेश यादव मामले को लेकर कहा, “बीजेपी शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है। सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बीजेपी ‘रूल ऑफ लॉ’ पर विश्वास ही नहीं करती। मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं – कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?”
मंगेश के घर पहुंचेगा प्रतिनिधि मंडल
उधर, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में कांग्रेस का 16 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल रविवार को जौनपुर स्थित मंगेश यादव के घर जाएगा। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगा। वहीं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनके बयान से तो यही लगता है कि पुलिस ऐसे मामलों में अपराधियों से आधार कार्ड मांगे। पूछे कि तुम किस बिरादरी के हो, तब चलाए गोली। राजभर ने कहा कि पुलिस अपनी रक्षा के लिए फूल बरसाएगी या गोली चलाएगी।
एनकाउंटर शासनिक हत्या का साधन बन गया है: चंद्रशेखर
वहीं, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आरोपी की मां ने जो एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं वो चिंता का विषय है। उसकी मां ने कहा था कि पुलिस ने उसके बेटे को रात में पूछताछ के बहाने तीन दिन पहले उठाया था और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा एनकाउंटर शासनिक हत्या का साधन बन गया है। उन्होंने जांच की मांग की है।