पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद बोली ममता, कोर्ट की निगरानी में हो पेगासस मामले की जांच

पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद बोली ममता, कोर्ट की निगरानी में हो पेगासस मामले की जांच

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विधानसभा जीतने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची हैं जहाँ पर वो विपक्ष को इखट्टा करने के लिए एक चाय पार्टी रखेगी लेकिन उससे पहले उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.

बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर तीखे हमले किये थे पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था. संविधान के मुताबिक प्रोटोकॉल विजिट थी. बैठक में कोरोना की स्थिति और उससे लड़ने के लिए वैक्सीन को लेकर बातचीत की गई. इसके अलावा बंगाल के प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बातचीत की गई. जिस उन्होंने कहा कि देखेंगे.’

मीडिया द्वारा पेगासस जासूसी मामले की जांच के मामले में पूछे जाने पर ममता बनर्जी ने कहा कि पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए.

बता दें, इस्राईली कंपनी के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए कुछ विपक्षी नेताओं, दो केंद्रीय मंत्री और 40 पत्रकारों की जासूसी की गई थी जिसको लेकर संसद में चल रहे मानसून सत्र में काफी हंगामा हो रहा है. विपक्ष इस मामले पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सफाई का मांग कर रहे हैं.

द वायर की रिपोर्ट में बताया गया पेगासस स्पाइवेयर मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी टारगेट बनाया गया है. सोमवार को ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज के नेतृत्व में इस मामले की न्यायिक जांच कराने का ऐलान किया था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी मुलाक़ात करने वाली थीं लेकिन मुलाक़ात से पहले मुझसे आरटी-पीसीआर करने के लिए कह रहे हैं. हालांकि, मैंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं.’

मीडिया द्वारा विपक्षी एकता के सवाल पर पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम विपक्षी दलों के नेताओं से बात करेंगे. लोकसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन प्लानिंग पहले से करनी होती है. हर आदमी को उम्मीद के साथ काम करना पड़ता है.’

बता दें कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से मुलाकात की है और वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी. साथ ही समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी उनकी बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles