पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद बोली ममता, कोर्ट की निगरानी में हो पेगासस मामले की जांच
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विधानसभा जीतने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची हैं जहाँ पर वो विपक्ष को इखट्टा करने के लिए एक चाय पार्टी रखेगी लेकिन उससे पहले उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.
बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर तीखे हमले किये थे पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था. संविधान के मुताबिक प्रोटोकॉल विजिट थी. बैठक में कोरोना की स्थिति और उससे लड़ने के लिए वैक्सीन को लेकर बातचीत की गई. इसके अलावा बंगाल के प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बातचीत की गई. जिस उन्होंने कहा कि देखेंगे.’
मीडिया द्वारा पेगासस जासूसी मामले की जांच के मामले में पूछे जाने पर ममता बनर्जी ने कहा कि पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए.
बता दें, इस्राईली कंपनी के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए कुछ विपक्षी नेताओं, दो केंद्रीय मंत्री और 40 पत्रकारों की जासूसी की गई थी जिसको लेकर संसद में चल रहे मानसून सत्र में काफी हंगामा हो रहा है. विपक्ष इस मामले पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सफाई का मांग कर रहे हैं.
द वायर की रिपोर्ट में बताया गया पेगासस स्पाइवेयर मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी टारगेट बनाया गया है. सोमवार को ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज के नेतृत्व में इस मामले की न्यायिक जांच कराने का ऐलान किया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी मुलाक़ात करने वाली थीं लेकिन मुलाक़ात से पहले मुझसे आरटी-पीसीआर करने के लिए कह रहे हैं. हालांकि, मैंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं.’
मीडिया द्वारा विपक्षी एकता के सवाल पर पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम विपक्षी दलों के नेताओं से बात करेंगे. लोकसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन प्लानिंग पहले से करनी होती है. हर आदमी को उम्मीद के साथ काम करना पड़ता है.’
बता दें कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से मुलाकात की है और वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी. साथ ही समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी उनकी बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है.


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा