बंगाल रेल हादसे पर ममता बनर्जी का बयान, केंद्र की दिलचस्पी केवल किराया बढ़ाने पर

बंगाल रेल हादसे पर ममता बनर्जी का बयान, केंद्र की दिलचस्पी केवल किराया बढ़ाने पर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के ऊपर जबरदस्त हमला बोला है। बंगाल में हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस की दुर्घटना के मामले में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए बोला कि कहा कि सरकार को यात्रियों की चिंता नहीं है। सरकार को रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे कर्मचारियों और मजदूरों की चिंता भी नहीं है। केंद्र सरकार का पूरा ध्यान रेल की रंगाई और सिर्फ लाल फीताशाही की ओर है। उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना वापस ले ली गई है।

ममता बनर्जी ने सोमवार को रेलवे को ‘पूरी तरह लावारिस’ करार देते हुए दावा किया केंद्र की दिलचस्पी केवल किराया बढ़ाने में है, यात्री सुविधाओं में सुधार करने में नहीं है। ममता बनर्जी रंगापानी के पास ट्रेन दुर्घटना के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए सिलीगुड़ी जाते समय कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात कर रही थीं। इस दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई। उन्होंने दावा किया, “रेलवे पूरी तरह से ‘लावारिस’ हो गया है। हालांकि, मंत्रालय है, लेकिन पुराना वैभव गायब है। केवल सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, लेकिन उन्हें यात्री सुविधाओं की परवाह नहीं है। वे केवल किराए में बढ़ोतरी में दिलचस्पी ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, “आप उन्हें केवल बड़ी-बड़ी बातें करते देखेंगे। वे रेलवे अधिकारियों, तकनीकी, संरक्षा और सुरक्षा विभाग के कर्मियों का भी ख्याल नहीं रखते हैं। मैं रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ हूं। उन्होंने रेल मंत्रालय की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह टक्कर-रोधी प्रणाली को ठीक से लागू नहीं कर रहा है ताकि ऐसी दुर्घटनाओं के प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा, “यह हादसा और भी बुरा हो सकता था। 70-80 लोग घायल हैं और करीब 20 की हालत गंभीर है। जब एक ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकराती है, तो यह अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है कि कितने लोग घायल हुए हैं।”

बनर्जी ने कोलकाता से सिलीगुड़ी के लिए विमान का टिकट न मिल पाने पर भी ‘नाराजगी’ व्यक्त की और कहा कि वह बहुत पहले यात्रा करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि मैं सुबह से उत्तरी बंगाल पहुंचने के लिए एक उड़ान में सवार होने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन इसका प्रबंध नहीं हो सका। मुझे उड़ानों की दयनीय स्थिति के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा, रेल कर्मचारी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार को केवल चुनाव की परवाह है. उन्होंने ईवीएम हैकिंग विवाद पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि सरकार का पूरा ध्यान चुनाव में हैकिंग, हेरफेर और धांधली करने पर है। केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए ममता बनर्जी ने बोला कि उन्हें सरकार को शासन पर समय देना चाहिए न कि बयानबाजी में।

आपको बता दें कि असम से कोलकाता आ रही 13176 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इसके बाद रेल मंत्री ने अस्पताल जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री सुकांत मजुमदार ने कहा इस दुख की स्थिति में वह लोगों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि वह खुद अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद और विधायक मौके पर तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles