पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी नौ जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आज वो तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में इस कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कहा गया है। अब मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि वो शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने कहा कि खड़गे राज्यसभा मे विपक्ष के नेता है। इस कारण वो शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने गंठबंधन के साथियों के साथ चर्चा की है कि वो शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे या नहीं लेंगे। पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह अच्छी परंपरा है। लेकिन इस बार एक देश को नहीं बुलाया गया। उन्होंने (पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया है। तो फिर, यह भी एक संकेत देता है’ उन्होंने कहा कि ‘मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है, इस इसलिए मैं (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच देखूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण आज शाम 7.15 बजे होगा। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मोइज़ भी पहुँच चुके हैं।
बीजेपी सांसद धर्मेंद्र प्रधान को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, अनुराग ठाकुर का मंत्री बनना मुश्किल लग रहा है। इसकी वजह ये है कि वह पीएम आवास पर हो रही बैठक में नहीं पहुंचे हैं। वह अभी अपने घर पर ही हैं। धर्मेंद प्रधान इस बैठक में पहुंच चुके हैं। बैठक में संभावित मंत्री और नेता हिस्सा ले रहे हैं।