महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफ़ा, 23 वर्षीय टिकटॉक स्टार की आत्महत्या मामले से जुड़ा था नाम

मुंबई: (एएनआई) महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने विपक्षी दल बीजेपी (BJP) द्वारा उन पर पुणे में 23 वर्षीय टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या के मामले से जुड़े होने का आरोप लगाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आज सुबह सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. संजय राठौड़ ने सीएम उद्धव को अपना इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध भी किया था साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्होंने “गंदी राजनीति” के कारण इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि पुणे की 22 वर्षीय टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी.जिसके बाद पूजा का नाम महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ के साथ जोड़ा गया. पूजा की खुदकुशी के मामले में संजय राठौड़ का नाम आने के बाद से शिवसेना प्रमुख और सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे पर राठौ़ड़ के इस्तीफे को लेकर दबाव बनाया जा रहा था बीजेपी ने आरोप लगाया था कि संजय राठौड़ पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में दोषी हैं। ऐसे में उन्हें खुद इस्तीफा देना चाहिए।

ग़ौर तलब है कि पुलिस ने कहा था कि महिला की मौत 8 फरवरी को हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सामने आया.जिसमे दो लोग महिला की आत्महत्या की बात कर रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने ये दावा किया था कि ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति संजय राठौड़ हैं. जबकि राठौड़ इन सभी आरोपों का इनकार कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 5 =

Hot Topics

Related Articles