लोकसभा चुनाव 5वां चरण: शाम 5 बजे तक 56 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान चल रहा है। शाम 5 बजे तक 56.68% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73% और सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66% मतदान हुआ है। इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के सेकेंड फेज की 35 सीटों पर 48.95%, झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 53.82% और लखनऊ ईस्ट सीट पर 42.53% वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है। इस चरण में महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। उत्तर प्रदेश के महोबा में ड्यूटी के दौरान एक CRPF जवान की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और हुगली में भाजपा कैंडिडेट्स और TMC समर्थकों के बीच झड़प हुई है।
49 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाता को घर से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है। मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पानी, शेड, शौचालय, रैंप, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और बिजली जैसी सुविधाएं हैं। ये कदम इसलिए उठाए गए हैं, ताकि बुजुर्ग और विकलांग व्यक्ति सहित प्रत्येक मतदाता को आसानी से अपना वोट डाल सकें। गर्मी से निपटने के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है।
बिहार में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने पांचों लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 55.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम , मधुबनी में 49.01 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सीतामढ़ी में 53.13 प्रतिशत, सारण में 50.46 प्रतिशत और हाजीपुर में 53..81 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ।
मधुबनी लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव में राज्य स्वीप आईकॉन सह प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने पहली बार मतदान किया है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने देश के लिए घर से निकलकर मतदान किया है और आप लोग भी देश के लिए घर से निकलकर मतदान करे। उन्होंने लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया है।