मणिपुर हिंसा के मृतकों का हफ्ते भर में कराया जाए अंतिम संस्कार: सुप्रीम कोर्ट
मणिपुर हिंसा के मामले में SC ने मुर्दाघरों में 175 शवों के बिना अंतिम संस्कार के पड़े रहने पर चिंता जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सूबे के हालात को देखते हुए मुर्दाघरों पर शवों का यूं पड़े रहना ठीक नहीं है। इसके जरिये माहौल को किसी भी तरह खराब रखने की कोशिश हो रही है। कोर्ट ने हफ्ते भर में अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी शव शवगृह में रखे हुए हैं और जिनकी पहचान हो चुकी है उसका अंतिम संस्कार किया जाए। मणिपुर में मई से शुरू हुई हिंसा के बाद कई लोगों की मौत हो चुकी है और शवगृह में लाशें रखी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने कोर्ट द्वारा गठित कमिटी की ओर से रिपोर्ट पेश की गई।
दिल्ली हाईकोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस गीता मित्तल की अगुवाई वाली कमेटी ने बताया कि मणिपुर में हिंसा के बाद शवगृह में लाशें पड़ी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 175 डेडबॉडी पड़ी हुई है इनमें छह शव की पहचान नहीं हुई है जबकि 169 की पहचान सुनिश्चित हो चुकी है। जिन शवों की पहचान हुई है उसमें से 81 शवों के लिए दावा किया गया है जबकि बाकी 88 के लिए कोई दावा नहीं हुआ है।
कोर्ट ने यह भी कहा कि शवों के अंतिम संस्कार से पहले डीएनए नमूने लिए जाए। कलेक्टर या SP यह सुनिश्चित करें कि शवो को अंतिम संस्कार गरिमापूर्ण तरीके से हो। कोई कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने जैसे हालात पैदा न हो। सरकार सुनिश्चित करेगी कि जिन मृतकों के परिजन रिलीफ कैंप में रह रहे है, वो शवो की पहचान, अन्तिम संस्कार कर सके।
बेंच ने कहा है कि राज्य सरकार ने अंतिम संस्कार के लिए 9 स्थानों का चयन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मई 2023 से मणिपुर में हिंसा हो रही है और इस बात के मद्देनजर यह उचित नहीं होगा कि जो लाशें शवगृह में रखी गई हैं उसे वहीं रहने दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिए आदेश में कहा है कि राज्य सरकार ने जिन 9 जगहों की पहचान की है वहां बिना किसी बाधा के जिन शवों की पहचान हो चुकी है और दावेदारी हो चुकी है उन शवों का अंतिम संस्कार किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अंतिम संस्कार से संबंधित प्रक्रिया 4 दिसंबर या उससे पहले पूरी कर ली जाए।


popular post
बीजेपी की बिहार यूनिट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित किया
बीजेपी की बिहार यूनिट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित किया
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा