लालू यादव अकेला पापी, बाकी भारतीय राजनेता साधु संत

लालू यादव अकेला पापी, बाकी भारतीय राजनेता साधु संत

भूतपूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर सीबीआई के विशेष अदलात द्वारा दोषी ठहराए जाने पर देश की राजनीति में उबाल आया हुआ है।

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ डोरंडा कोषागार मामले में आए फैसले पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लालू प्रसाद के विरोधी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं उससे तो ऐसा ही प्रतीत होता है कि राजनीति की दुनिया में लालू प्रसाद यादव अकेले पापी हैं बाकी सभी साधु संत है।

तिवारी ने कहा कि यह पहले से ही तय था कि रांची की अदालत से लालू प्रसाद यादव के इस मामले में सजा मिलेगी। सबको पता है कि यह एक ही मामला है जिसको 5 मानकर सुनवाई हो रही है। अदालत द्वारा लालू यादव को सजा सुनाए जाने के बाद उनके विरोधी जिस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि यह सब लोग साधु संत हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होना या ना होना राजनीतिक स्वार्थों के अधीन होता है। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से प्रचार कमान संभालने वाले नरेंद्र मोदी ने उस दौरान नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार और घोटाले के कम से कम 22 आरोप लगाए थे।

तिवारी ने कहा मुझे याद है गोपालगंज और मुजफ्फरपुर की चुनावी सभा में मोदी ने नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ घोटाले और भ्रष्टाचार के 22 आरोप गिनवाए थे। नीतीश कुमार के पाला बदलकर प्रधानमंत्री गठबंधन का हिस्सा बनने के कारण वह आरोप धूल तो नहीं गए। क्या हुआ उन आरोपों का ? जिस नीतीश कुमार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगा रहे थे उसी नीतीश कुमार को आज नरेंद्र मोदी सच्चा समाजवादी होने का प्रमाण पत्र दे रहे हैं। कितनी अजीब विडंबना है।

याद रहे क्या रांची स्थित डोरंडा कोषागार से १३९,5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के अलावा अन्य 74अभियुक्तों को दोषी पाया है। 24 अभियुक्तों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। 21 फरवरी को लालू यादव की सजा पर सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles