ललन सिंह का जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा

ललन सिंह का जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा

आज दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मीटिंग में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालेंगे।

बता दें, ललन सिंह ने इस्तीफे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की सक्रियता को लेकर मैंने यह फैसला लिया है। मुझे चुनाव की तैयारी करनी है। इस्तीफा देने से पहले ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार के साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर बैठक में पहुंचे थे। बैठक से पहले जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जोश में नारा लगाया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि, ‘देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो।’ कार्यकर्ताओं ने कहा कि, नीतीश कुमार और ललन सिंह में कोई अंतर नहीं है। इसलिए बदला गया है कि, देश में लोकसभा का चुनाव है। इंडिया गठबंधन की मजबूरी है कि, वो लोग नीतीश कुमार को लेकर चलें।

जेडीयू के अंदर कुछ बड़ा होने को लेकर पिछले एक हफ्ते से कई कयास लगाए जा रहे थे। इन्हीं कयासों के बीच आज ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह फिलहाल पार्टी के अंदर बतौर नेता संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर में चुनावी तैयारियों को देखेंगे।

वहीं जब नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर जब पत्रकारों ने जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से सवाल पूछा गय उन्होंने कहा था कि नीतीश जी इज ब्रांड, उन्हीं का सबकुछ है। अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता नाराज थोड़े ही होंगा। वह पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles