लाखों भारतीय केंद्र की गलत नीतियों का दंश झेल रहे: खड़गे

लाखों भारतीय केंद्र की गलत नीतियों का दंश झेल रहे: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में तीन साल में हजारों छोटे उद्योग बंद हो गए। सरकारी विभागों में भी हजारों पद खाली हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नियुक्ति पत्र बांटने का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि लाखों भारतीय केंद्र सरकार की गलत नीतियों का दंश झेल रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘’देश में 3 वर्षों में ही क़रीब 20,000 MSME उद्योग ठप हुए। अकेले सरकारी महकमों में ही 30 लाख पद ख़ाली हैं। पर इवेंट-जीवी मोदी सरकार के मुखिया, मोदी जी किश्तों में भर्ती पत्र बांटकर ऐसे जता रहे हैं कि मानों उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां, प्रति वर्ष देने का भाजपाई वादा पूरा कर दिया हो। अरे भई, वो तो सरकार के स्वीकृत पद हैं, वो तो कब के भर जाने चाहिए थे।

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, उनके लिए यादगार दिन है और देश के लिए भी बहुत ऐतिहासिक दिन है।

खड़गे ने आगे लिखा, “पिछले नौ सालों में स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंडअप इंडिया आदि का इवेंट तो बनाया गया, लेकिन लाखों MSMEs को मोदी सरकार की ग़लत नीतियों का दंश झेलना पड़ा। करोड़ों युवाओं की नौकरियाँ ख़त्म हो गई। उनका भविष्य अंधकारमय हो गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि लाखों भारतीय केंद्र की गलत नीतियों का दंश झेल रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि “एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को तो ख़ासा चोट पहुंची। देश के युवा अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस युवा विरोधी सरकार को जाना होगा। भारत जुड़ेगा, इंडिया जीतेगा।

मालूम हो की कांग्रेस पार्टी पिछले कई महीनों से महंगाई, बेरोज़गारी, और मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात कर मणिपुर हिंसा में हस्तक्षेप की मांग भी की थी। गुरुवार को महिलाओं की नग्न अवस्था में परेड कराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और भी ज़्यादा आक्रामक नज़र आ रही है, जबकि सत्ताधारी दल बैकफुट पर नज़र आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles