लखीमपुर : मंत्री के बेटे ने कहा था आओ किसानों को सबक सिखाएं

लखीमपुर : मंत्री के बेटे ने कहा था आओ किसानों को सबक सिखाएं लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलकर मारने और उसके बाद हुई हिंसा पर पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच को कई सुराग हाथ लगे हैं।

लखीमपुर कांड में सह आरोपी अंकित दास ने क्राइम ब्रांच के साथ पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। बुधवार को ही अंकित दास ने एसआईटी के सामने आत्मसमर्पण किया था। क्राइम ब्रांच के साथ पूछताछ में अंकित दास ने स्वीकार किया है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को सबक सिखाने की बात कही थी। वह किसानों के प्रदर्शन से बेहद नाराज था।

किसानों पर जीप चढ़ाते वक्त आशीष मिश्रा गाड़ी में था या नहीं ? इस सवाल के जवाब पर अंकित दास चुप्पी साध गया। लखीमपुर कांड का आरोपी अंकित दास पुलिस का नोटिस मिलने के बाद 11:00 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा था। उसके साथ उसका गनर भी था।

पूछताछ में अंकित ने बताया कि इस घटना से कुछ समय पहले ही राइस मिल पर उसकी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भैया से मुलाकात हुई थी। आशीष को जब प्रदर्शनकारी किसानों के बारे में बताया गया तो वह भड़क उठा और कहने लगा कि आओ चलो, किसानों को सबक सिखाते हैं ।

किसानों को रौंदने वाली जीप में आशीष था या नहीं ? इस पर अंकित दास ने कोई भी जवाब नहीं दिया। उसने कहा कि वारदात के दिन में डिप्टी सीएम केशव मौर्या को रिसीव करने गया था। अंकित दास के अनुसार वह थार के पीछे चल रही काली फॉर्च्यूनर में था जिसे शेखर भारती चला रहा था। आगे चल रही जी किसानों को कुचलते हुए निकल गई थी।

किसानों को कुचलने के बाद हमलावरों ने किसानों पर फायरिंग भी की थी। अंकित ने बताया कि किसानों को कुचलने वाली जीप पलट गई जिसे हरिओम मिश्रा चला रहा था। भीड़ ने हरिओम मिश्रा को खींच कर बाहर निकाल लिया। हम घबरा गए थे और गाड़ी से उतरकर मैंने और मेरे गनर ने भीड़ पर फायरिंग की और घटनास्थल से भाग निकले।

अंकित का गनर 10 साल से ही उसके साथ काम कर रहा है। सह आरोपी अंकित के गनर काले ने कहा कि किसानों को कुचलने वाली थार गाड़ी को हरिओम चला रहा था। उसके पायदान पर दो लोग खड़े थे। जिस गाड़ी में अंकित था उसे शेखर भारती चला रहा था। अंकित के पास पिस्टल और मेरे पास रिपीटर गन है। किसानों से घिरने के बाद हमने किसानों पर फायरिंग की।

लखीमपुर खीरी में किसानों को मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से रोंदे जाने का मामला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के समक्ष उठाया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात करते हुए लखीमपुर मामले में तथ्यों से जुड़ा ज्ञापन भी राष्ट्रपति को सौंपा है।

कांग्रेस ने मांग की है कि आरोपी का पिता गृह राज्य मंत्री है। उसके पद पर रहते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि मंत्री को उसके पद से हटा दिया जाए। कांग्रेस ने इस कांड की सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा दो जजों से जांच कराने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles