किरेन रिजिजू ने अजमेर दरगाह पहुंच कार पीएम मोदी की भेजी गई चादर चढ़ाई

किरेन रिजिजू ने अजमेर दरगाह पहुंच कार पीएम मोदी की भेजी गई चादर चढ़ाई

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की अजमेर दरगाह पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश की गई। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अजमेर दरगाह के लिए 11वीं बार चादर भेजी गई है। सालाना उर्स के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को मुबारकबाद दी और देश-दुनिया में अमन-चैन और भाईचारे की कामना की। इस चादर को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पेश किया।

पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ा दी गई है। बता दें कि पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अजमेर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘अल्पसंख्यक मामलों के माननीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई। प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाते आए हैं। इस साल उन्होंने इस पवित्र परंपरा में 11वीं बार भाग लिया। यह कदम भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।’

केंद्रीय मंत्री रिजिजू पहली बार अजमेर दरगाह आए। उन्होंने गरीब नवाज की दरगाह में पीएम मोदी की ओर से भेजी गई मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए। इस दौरान देश और दुनिया में शांति और भाईचारे के लिए दुआ की। चादर पेश करने से पहले, शुक्रवार को किरेन रिजिजू और जमाल सिद्दीकी ने दिल्ली स्थित निजामुद्दीन औलिया और हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की दरगाह पर जियारत की। इसके बाद अजमेर आकर गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान दरगाह परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles