केरल के राज्यपाल ने किया ‘काल प्रेरणा’ नामी पुस्तक का विमोचन

केरल के राज्यपाल ने किया ‘काल प्रेरणा’ नामी पुस्तक का विमोचन

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वेदों में लिखे कई श्लोकों का उदाहरण देते कहा कि भारत के लोग पत्थर में भी भगवान के स्वरुप को तलाश्ते हैं। यही कारण है कि हमारी अलग अलग पूजा पद्धति होने के बावजूद हम आज भी एक है और यही भारतीय संस्कृति की खासियत है।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल भवन में “काल प्रेरणा “पुस्तक का विमोचन किया। किताब के विमोचन पर आरिफ खान ने अल्लामा इक़बाल की मशहूर पंक्तियों का जिक्र किया। वह पंक्तियां इस प्रकार थी कि कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी, सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़मां हमारा। राज्यपाल आरिफ खान ने अल्लामा इकबाल के इस तराने का जिक्र करते कहा कि हमारी संस्कृति ही हमें एक दूसरे से जोड़े हुए है यही वजह है कि हजार सालों से भारत की सांस्कृतिक विरासत को मिटाने की कोशिश की गई लेकिन उसे कोई खत्म नहीं कर पाया।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वेदों में लिखे कई श्लोकों को भू उदाहरण के तौर पर पैश करते हुए कहा कि भारत के लोग पत्थर में भी भगवान के स्वरुप को खोजते हैं। यही वजह है कि हमारी अलग अलग पूजा पद्धति होने के बावजूद हम आज भी एक है। यही भारतीय संस्कृति की खासियत है। केरल के राज्यपाल ने दिनेश चंद्र सिंह की लिखित किताब काल प्रेरणा का जिक्र करते कहा कि दिनेश चंद्र सिंह की किताब उन्हें इसलिए अच्छी लगी कि वो अपने हर प्रशासनिक अनुभवों का जिक्र भारतीय संस्कृति के किसी न किसी पहलू के आधार पर करते हैं।

इस मौके पर गाज़ियाबाद की मेयर आशा शर्मा, बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल गोंड, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य साकेत मिश्रा भी मौजूद थे। बता दें कि इस किताब काल प्रेरणा के लेखक दिनेश चंद्र सिंह हैं जो मूल रूप से बिजनौर से रहने वाले हैं। जो कि इस वक्त बहराइच के जिला अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles