केजरीवाल की ईडी कस्टडी आज ख़त्म ,पत्नी सुनीता का दावा, केजरीवाल करेंगे बड़ा ख़ुलासा

केजरीवाल की ईडी कस्टडी आज ख़त्म ,पत्नी सुनीता का दावा, केजरीवाल करेंगे बड़ा ख़ुलासा

दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ईडी कस्टडी आज खत्म हो रही है। ईडी आज आम आदमी पार्टी के संयोजक को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि कोर्ट में अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति के पैसे का लेखा-जोखा देंगे।

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में दावा किया था कि उनके पति गुरुवार को कोर्ट में शराब घोटाला केस को लेकर ‘बड़ा खुलासा’ करेंगे। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा है कि वह 28 मार्च को कोर्ट के सामने इस बात का खुलासा करेंगे कि घोटाले का पैसा कहां है। वह सारे देश को बताएंगे कि इस कथित शराब घोटाले का पैसा है कहां, केजरीवाल इसका सबूत भी देंगे।

डिजिटल प्रेस वार्ता में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति 28 मार्च को अदालत में कथित शराब घोटाले की सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि ED की हिरासत में बंद अपने पति से जब वह मिली थीं तब उनके पति ने उन्हें बताया था कि इस केंद्रीय एजेंसी ने पिछले 2 सालों में ‘तथाकथित शराब घोटाले’ में 250 से ज्यादा छापे मारे लेकिन अब तक इन छापों में ‘एक भी पैसा’ नहीं मिला।

सुनीता केजरीवाल के मुताबिक हमारे घर पर हुई छापेमारी में मात्र 73 हजार रुपए मिले। सुनीता ने यह भी कहा कि हमारे घर के अलावा संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और कई अन्य व्यक्तियों के घर भी छापेमारी की गई लेकिन कहीं से रुपयो की कोई बरामदगी नहीं हुई।

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला केस में ED ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। बुधवार को आम आदमी पार्टी की गोवा यूनिट के अध्यक्ष अमित पालेकर समेत 4 लोगों को ईडी ने समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया। आज दिल्ली हाईकोर्ट में भी एक याचिका पर सुनवाई होनी है जिसमें कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं वो सरकार नहीं चला सकते इसलिये उनके इस्तीफे के लिए कोर्ट को ऑर्डर पास करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles