केजरीवाल ने किया हिमाचल में रोड शो, कहा तोडेंगे पंजाब का रिकॉर्ड
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल के मंडी में रोड शो किया है हिमाचल में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल के मंडी में रोड शो किया ।
हिमाचल में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। और रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले हमने दिल्ली फिर पंजाब को भ्रष्टाचार से मुक्त किया अब बारी हिमाचल प्रदेश की है। अब हम हिमाचल प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकेगे।
केजरीवाल ने कहा कि आपने हमारा स्वागत किया बहुत अच्छा लगा हमें और भगवंत मान को राजनीति नहीं करनी आती बस भ्रष्टाचार खत्म करना आता है पहले दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया फिर पंजाब में अब हिमाचल में करना है।
यहां 20 साल कांग्रेस और 17 साल बीजेपी ने राज किया है लेकिन कुछ नहीं किया हमें आप बस एक मौका दीजिए हम सभी पार्टियों को अच्छी तरीके से जानते हैं। हमें राजनीति नहीं करनी आती हमें तो बस स्कूल और अस्पताल बनाने आते हैं।
मंडी रोड शो में केजरीवाल ने कहां की आज आपने दिल खुश कर दिया हमें इसका बिल्कुल अंदाजा और उम्मीद नहीं थी इतना सारे दोस्तों से मुलाकात होगी । मैं और मेरा छोटा भाई भगवंत मान आम आदमी है । हमें राजनीति करनी नहीं आती हमें भ्रष्टाचार खत्म करना आता है ।
दिल्ली में क्या पंजाब में 20 दिन हुए हैं सरकार बने पंजाब में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ बल्कि खत्म हो गया हमने यह केवल 20 दिनों में कर दिखाया इन्होंने 75 सालों में नहीं किया हमारी नियत साफ है । हम कट्टर ईमानदार हैं और उन्होंने आगे कहा हिमाचल में पंजाब का भी रिकॉर्ड टूटेगा और हम बहुमत से जीतेंगे।
बताते चलें पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है जिसके मुख्यमंत्री भगवंत मान है। पंजाब की बागडोर संभालते ही बड़े-बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया जैसे अब स्कूल पेरेंट्स पर किसी खास दुकान से बुक और ड्रेस खरीदने पर दबाव नहीं बना सकता और ना ही ज्यादा फिर बढ़ा सकता है ।