‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने के बाद भी कांग्रेस को कोस रहे केजरीवाल
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को कोसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बीजेपी जैसी पार्टी ही बता दिया है तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कांग्रेस पर देश लूटने का आरोप लगा दिया है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को छत्तीसगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो करते हुए भाजपा और कांग्रेस को एक साथ लपेटा।
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में भी पहले दो पार्टियां थीं। दोनों पार्टियों ने गदर मचा रखा था। दोनों पार्टियों में सेटिंग थी 5 साल तुम लूटो 5 साल हम लूटेंगे। जनता दुखी थी, लेकिन विकल्प नहीं था। एक बार इससे नाराज होते थे तो एक बार दूसरे को वोट देते थे। फिर ऊपर वाले ने चमत्कार किया। एक नई पार्टी आई, आम आदमी पार्टी। ईमानदार पार्टी, कट्टर देशभक्तों की पार्टी। एक बार दिल्ली की जनता ने तय कर लिया कि इन दोनों पार्टियों को हराओ और आम आदमी पार्टी को वोट दो।’
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन बनाया जरूर गया है, लेकिन जमीन पर अभी तक कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है। खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को खूब भला-बुरा कह रहे हैं। इसको लेकर अब कांग्रेस के भीतर आवाज उठने लगी है। आप को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल करने का विरोध कर चुके दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता संदीप दीक्षित ने फिर से उनकी वफादारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि पार्टी अपना सम्मान छोड़कर उनके साथ खड़ी है।
केजरीवाल के भाषण को शेयर करते हुए संदीप दीक्षित ने अपनी पार्टी को आत्मसम्मान की याद दिलाई। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मेरी कांग्रेस को अब तो कुछ अहसास होगा इसकी वफादारी का। आत्म सम्मान से बड़ी कोई चीज नहीं, और अपने सम्मान को छोड़ हम इस के साथ खड़े हो रहे हैं।’ संदीप दीक्षित इससे पहले भी कई बार अपनी पार्टी को सलाह दे चुके हैं कि केजरीवाल और उनकी पार्टी से गठबंधन ना किया जाए। उन्होंने सोनिया गांधी और राजीव गांधी को लेकर केजरीवाल की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए उनका विरोध किया था।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा