केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त से प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की मांग की

केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त से प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की मांग की

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से गुरुवार (9 जनवरी) को मुलाकात की। उन्होंने मुख्य तौर पर नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत की है। केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी दी और मांग की कि प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुलेआम 1100 रु बांट रहे हैं। ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता नौकरियों का झांसा देकर लोगों से वोट मांग रहे हैं और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। उनकी उम्मीदवारी रद्द कर देना चाहिए। केजरीवाल ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (DEO) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर करने की भी मांग की है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की।

केजरीवाल ने डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने या फिर ट्रांसफर किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि आप आदमी पार्टी प्रवेश वर्मा पर लगातार हमलावर है और वोट के बदले नोट देने के आरोप लगा रही है। अब ये मामला चुनाव आयोग की दहलीज तक पहुंच गया है। आने वाले समय में इस मुद्दे पर दिल्ली में सियासी घमासान तेज होने के आसार हैं।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तारीखों की घोषणा के दिन से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी। 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है।

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। ये दिल्ली की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles