भारतीय क्रिकेट में नए गेंदबाज़ी आलराउंडर के रूप में अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ भी भारतीय क्रिकेट टीम का दरवाजा खटखटाने की कतार में खड़े हो चुके हैं। शमी का छोटा भाई कैफ बंगाल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ वह अपने जौहर दिखाएगा। बंगाल की सीनियर टीम में चुने जाने से पहले कैफ कुछ क्लब मैच भी खेल चुके हैं। उन्हें पिछले माह हुए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए भी टीम में चुना गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।
मोहम्मद शमी ने अपने छोटे भाई के लिस्ट ‘ए’ (अंतरराष्ट्रीय वन-डे और घरेलू क्रिकेट के 40 से 60 ओवर के मैच) करियर के आगाज पर सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू करने के लिए मेरे भाई को बधाई। हमने लंबे समय से इस लम्हें का इंतजार किया है। तुम अपने सपने में अब सिर्फ एक कदम दूर हो। मेहनत करते रहो।’
Congratulations to my brother on your Vijay Hazare Trophy debut. We have waited for this moment. You are one step closer to the ultimate dream. Keep working hard.#TeamIndia #mshami11 pic.twitter.com/kqp2xGAk1F
— Mohammad Shami (@MdShami11) February 27, 2021
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी चोट के कारण मोहम्मद शमी पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे और तभी से सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान उनके हाथ पर चोट लगी थी। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 श्रृंखला में भी उन्हें आराम ही दिया गया है। फिलहाल चार मैच के टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। सीरीज का अंतिम मैच भी अहमदाबाद में ही होना है। अगर भारत उसे जीतता या ड्रॉ खेलता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीट पक्की होगी हारने पर ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर जाएगा।